Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाकी वर्दी में स्कूटी पर घूमते पकड़े गए दंपती, पुलिसकर्मियों पर दिखाया रौब और फिर...

    पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है जो फर्जी होमगार्ड बनकर वसूली कर रहे थे। सोनू कुमार और उसकी पत्नी अराधना को पुलिस ने खाकी वर्दी में स्कूटी पर घूमते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि नरेंद्र नामक व्यक्ति ने उनसे नौकरी के नाम पर ठगी की जिसके बाद उन्होंने वसूली शुरू कर दी। पुलिस ने उनके पास से वर्दी और मोबाइल बरामद किए हैं।

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    ठगी का शिकार हुए तो होमगार्ड बनकर दंपती करने लगे वसूली।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज औद्योगिक थाना पुलिस ने एक ऐसे दंपती को गिरफ्तार किया है जो ठगी का शिकार होने पर फर्जी होमगार्ड बनकर लोगों से जबरन वसूली कर रहे थे।

    पुलिस ने इन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह वर्दी पहनकर स्कूटी पर एक साथ घूम रहे थे। आरोपितों की पहचान तुकमीरपुर निवासी सोनू कुमार व इसकी पत्नी अराधना के रूप में हुई है।

    पुलिस ने इनके पास से होमगार्ड की वर्दी व इनके माेबाइल बरामद किए हैं। आरोपितों के फोन में कई वीडियो ऐसे मिले हैं, जिसमें यह वर्दी पहनकर सड़क पर वाहन चालकों पर राैब झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस के सामने ऐसा कोई पीड़ित नहीं आया जिससे दंपती ने वसूली की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि पटपड़गंज औद्योगिक थाने के हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार व अन्य बैरिकेड लगाकर जांच कर रहे थे। उसी दाैरान टीम की नजर एक स्कूटी पर सवार संदिग्ध दंपती पर पड़ी। दोनों ने खाकी वर्दी पहनी हुई थी। टीम ने उन्हें रोका और पूछताछ की। पहले वह पुलिसकर्मियों पर रौब दिखाने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह फर्जी होमगार्ड हैं।

    यह भी पढ़ें- 39.50 लाख की ठगी... मास्टरमाइंड समेत तीन दबोचे, पूछताछ में उगलेंगे बड़े राज

    दंपती ने बताया कि उन्हें नरेंद्र नाम के शख्स ने उनसे 86 हजार रुपये वसूलकर झांसा दिया कि वह उनकी नौकरी दिल्ली पुलिस के होमगार्ड में लगवा देगा। उसने उन्हें आइकार्ड दिया और गायब हो गया। ठगी का एसहास होने पर दंपती ने वर्दी खरीदी और घूम-घूमकर वाहन चालकों से वसूली करने लगे।