Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School-College Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, लेडी श्रीराम कॉलेज भी शामिल

    By rais rais Edited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 08 Jan 2025 11:32 PM (IST)

    Schools Bomb Threat दिल्ली के कई स्कूलों को बुधवार को बम होने की धमकी भरी ईमेल मिली जिसमें लेडी श्रीराम कॉलेज और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल भी शामिल हैं। पुलिस दमकल विभाग डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ईमेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    लेडी श्रीराम कालेज के बाहर खड़ी दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में धमकियों की तर्ज पर दक्षिणी दिल्ली के लेडी श्रीराम कालेज, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल समेत दस से अधिक स्कूलों में बुधवार को बम होने की ई-मेल मिली है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिसर को तत्काल खाली कराते हुए जांच की गई। हालांकि दोनों ही जगह तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला। पुलिस ई-मेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

    अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर लगाए आरोप

    बम से धमकी मिलने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा, दिल्ली में स्कूल-कॉलेजों को हर रोज बम की धमकियां मिल रही हैं। बच्चे, शिक्षक और दिल्ली के लोग डरे हुए हैं। लेकिन गृहमंत्री जी, उनकी सरकार और उनकी पूरी पार्टी गरीब लोगों के वोट कटवा कर चुनाव जीतने की साजिश करने में व्यस्त हैं।

    कॉलेज को मिला पहला ई-मेल

    दमकल विभाग के मुताबिक, पहला ई-मेल लेडी श्रीराम कॉलेज को मिला। दमकल टीम को सुबह 11:40 बजे परिसर में बम होने के ई-मेल मिलने की दो अलग-अलग कॉल आई। वहीं, ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 11.17 बजे एक और बम की धमकी वाली काल आई। दोनों मामलों की सूचना के बाद मौके पर तत्काल दमकल की गाड़ियां भेजी गईं।

    कॉलेज और स्कूलों को कराया खाली

    दमकल व स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य टीमों की मदद से कॉलेज और स्कूल को खाली करा लिया गया। डाग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल व कॉलेज परिसर की गहनता से जांच की। हालांकि वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

    इन स्कूलों को मिली धमकी

    फिलहाल ई-मेल के आधार पर पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। ऐसा ही ई-मेल डीपीएस वसंत विहार, साकेत में एमिटी स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत विहार और कई अन्य स्कूलों को भी मिला है।