Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्‍वास न्‍यूज के फैक्‍ट चेकर्स 'सच के साथी सीनियर्स' के तहत देंगे दिल्‍ली में फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 07:45 PM (IST)

    Delhi Fact Check Training विश्वास न्यूज के सच के साथी-सीनियर्स अभियान के तहत 27 दिसंबर को द्वारका के सेक्टर-6 स्थित कम्युनिटी सेंटर में फैक्ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के तरीके सोशल मीडिया हैंडल को सुरक्षित रखने के तरीके और फर्जी सूचनाओं की पहचान करने के लिए फैक्ट चेकिंग टूल्स की जानकारी दी जाएगी।

    Hero Image
    विश्वास न्यूज का सच के साथी-सीनियर्स अभियान द्वारका में फैक्ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता की ट्रेनिंग। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। Sach Ke Sathi Seniors: जागरण न्‍यू मीडिया की फैक्‍ट चेकिंग विंग विश्वास न्‍यूज 'सच के साथी- सीनियर्स' अभियान के तहत दिल्‍ली के द्वारका में फैक्‍ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता की ट्रेनिंग देगी। यह कार्यक्रम 27 दिसंबर को द्वारका के सेक्‍टर-6 स्थित कम्‍युनिटी सेंटर में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल और सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत खासतौर से सीनियर सिटिजंस को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    लोगों को फर्जी व भ्रामक सूचनाओं को पहचानने की दी जाएगी ट्रेनिंग

    27 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस मीडिया साक्षरता कार्यक्रम में विश्वास न्‍यूज (Vishvas News) के फैक्‍ट चेकर्स लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के तरीकों के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स को सुरक्षित रखने के तरीके भी बताएंगे।

    इस दौरान लोगों को फर्जी व भ्रामक सूचनाओं को पहचानने के लिए फैक्ट चेकिंग टूल्स की जानकारी भी रोचक उदाहरणों के माध्यम से दी जाएगी।

    कार्यक्रम का विवरण

    तारीख : 27 दिसंबर

    समय : 11 बजे से

    स्‍थान : कम्‍युनिटी सेंटर, सेक्‍टर 6, द्वारका, नई दिल्‍ली

    15 राज्‍यों में कार्यक्रम

    मुंबई से पहले महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भी लोगों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया था, जबकि नासिक और अहिल्यानगर के लोगों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके अलावा यह कार्यक्रम झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी आयोजित किया जा चुका है।

    विश्‍वास न्‍यूज 15 राज्यों के 50 शहरों में वरिष्ठ और अन्य नागरिकों को मिस-इन्फॉर्मेशन के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित कर रही है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव की पहल पर MICA के सहयोग से विश्वास न्यूज के इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करने के साथ ही उन्हें फैक्ट चेक की बुनियादी जानकारी से रूबरू कराना है।

    'सच के साथी-सीनियर्स' अभियान के बारे में

    'सच के साथी-सीनियर्स' विश्वास न्यूज का जागरूकता के लिए प्रशिक्षण और मीडिया साक्षरता अभियान है। विश्वास न्यूज जागरण समूह की फैक्ट चेकिंग टीम है, जो अब तक करीब छह करोड़ से अधिक नागरिकों को जागरूकता अभियान से जोड़ चुकी है।

    विश्वास न्यूज टीम इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) और गूगल न्यूज इनिशिएटिव के साथ फैक्ट चेकिंग और मीडिया लिटरेसी पर 2018 से काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें: DU Admission: डीयू के छात्र अब इस विषय से भी कर पाएंगे PhD, कल की बैठक में होगा फैसला