Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: तिहाड़ जेल में सुकेश से मांगी गई लाखों की उगाही, सुरक्षा राशि के रूप में रंगदारी वसूलने का आरोप

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 08:45 AM (IST)

    ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद सुकेश चन्द्रशेखर ने दो सहायक अधीक्षकों पर वसूली का आरोप लगाया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के आयुक्त को संबोधित अपने पत्र में उसने दावा किया है कि जब वह तिहाड़ की जेल-एक में बंद था तो उससे जेल सुरक्षा राशि के रूप में 12 लाख रुपये की उगाही की गई थी।

    Hero Image
    ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद सुकेश चन्द्रशेखर ने दो सहायक अधीक्षकों पर वसूली का आरोप लगाया है।

    नई दिल्ली, आईएएनएस: Sukesh Chandrashekhar News : ठगी के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चन्द्रशेखर ने दो सहायक अधीक्षकों पर वसूली का आरोप लगाया है।

    इस संबंध में दिल्ली पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के आयुक्त को संबोधित अपने पत्र में उसने दावा किया है कि जब वह तिहाड़ की जेल-एक में बंद था तो उससे जेल सुरक्षा राशि के रूप में 12 लाख रुपये की उगाही की गई थी। यह रकम कथित तौर पर उसके स्टाफ ने हरि नगर स्थित एक रेस्तरां के बाहर पहुंचाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल अधीक्षक ने नहीं की कोई कार्रवाई

    सुकेश ने यह आरोप भी लगाया कि वह सहायक अधीक्षक अब मंडोली जेल-11 में तैनात हैं, जोकि उस पर अतिरिक्त धनराशि देने का दबाव डाल रहे हैं। यह भी आरोप है कि जेल अधीक्षक को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    इसके अतिरिक्त आरोप लगाया कि मंडोली जेल-11 में तैनात दूसरे सहायक अधीक्षक ने 7.50 लाख रुपये की उगाही की थी। इस तरह कुल 19.50 लाख रुपये की वसूली का आरोप है। सुकेश का दावा है कि उसके पास इस संबंध में साक्ष्य व वॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट हैं। उसने जांच की मांग की है।