Delhi Crime: गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम पर कारोबारी से मांगी चार करोड़ की रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यापारी से गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम पर 4 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित को अंतर्राष्ट्रीय नंबर से धमकी मिली ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी गिरोह के नाम पर रोहिणी इलाके में एक व्यापारी से चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को इंटरनेशनल नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी गई है, साथ ही रकम नहीं देने पर धमकी भी दी गई।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी को हाल ही में एक वाट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए यह धमकी दी गई। काल करने वाले ने कहा कि अगर रंगदारी की रकम समय पर नहीं दी गई, तो उसके और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धमकी मिलने के बाद व्यापारी ने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी है।
पुलिस लोकेशन और सेंडर की पहचान करने में जुटी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर, इस मामले की जांच की जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कॉल दुबई या किसी अन्य खाड़ी देश से की गई हो सकती है। पुलिस साइबर सेल की मदद से कॉल की लोकेशन और सेंडर की पहचान करने में जुटी है।
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी और उसके नेटवर्क के बारे में पहले भी कई मामलों में जांच कर रही है। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इस धमकी के बाद से ही कारोबारी और उनका परिवार काफी डरा हुआ है। दिल्ली पुुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।