Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तांत्रिक विद्या में माहिर, कई यूट्यूबर्स से कनेक्शन... पाकिस्तान आने-जाने वाले जासूस कासिम की पूरी कुंडली

    Updated: Sat, 31 May 2025 03:33 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में कासिम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह भारतीय सेना की जानकारी आईएसआई को देता था और इसके बदले पैसे लेता था। वह दो बार लाहौर भी गया था। जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर्स के संपर्क में था और तांत्रिक विद्या का काम भी करता था।

    Hero Image
    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला मेवात से गिरफ्तार, इसके भाई की तलाश जारी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में स्पेशल सेल ने मेवात इलाके से कासिम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।

    यह भारतीय सेना के बारे में अन्य जानकारी आईएसआई को देता था जिसके बदले उसे मोटी रकम मिलती थी। आईएसआई के बुलाने पर वह दो बार अगस्त 2024 व बीते मार्च में दो बार लाहौर जा चुका था।

    वह वहां तीन महीने तक रुका तभी से वह केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर आ गया था। पहलगाम में हमले के बाद पाकिस्तान से बिगड़े संबंध के कारण गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी केंद्रीय एजेंसियां पाकिस्तान आने जाने वालों के बारे में जांच कर धर पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। उसी के तहत जांच एजेंसियां विभिन्न राज्यों से जासूसों को पकड़ने का काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर में स्पेशल सेल को मिली थी ये जानकारी

    एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक कासिम राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। पिछले साल सितंबर में सेल को जानकारी मिली थी कि भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल आईएसआई व पाक खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) द्वारा जासूसी के लिए किया जा रहा है।

    उसी के बाद जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कासिम का भाई भी आईएसआई के लिए जासूसी करता है। उसकी भी पुलिस तलाश कर रही है।

    पाकिस्तान जाकर कासिम ने आईएसआई से खुफिया जानकारी एकत्र करने का प्रशिक्षण लिया था। इसके पास से दो मोबाइल, 10 से अधिक सिमकार्ड व महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

    भरतपुर में करता था तांत्रिक विद्या का काम

    पाकिस्तान जाने पर उसने पीआईओ के अधिकारियों को कई भारतीय सिमकार्ड दिए थे। जिसका इस्तेमाल खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए किया जा रहा था। पूछताछ के लिए कासिम को रिमांड पर लिया गया है। उससे कई एजेंसियां पूछताछ कर रही है।

    आपरेशन सिंदूर के बाद भारत में रहकर दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है।

    इसी कड़ी में सेल ने कासिम काे राजस्थान के डीग जिला से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में ज्योति मल्होत्रा वाले केस से कासिम का कोई कनेक्शन होने का पता नहीं चला है।

    वह पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर्स के भी संपर्क में था। वह भरतपुर में तांत्रिक विद्या का काम भी करता था, जिससे उसके संपर्कों का दायरा बड़ा हो गया था।