Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro के राजीव चौक स्टेशन पर 31 दिसंबर को रात 9 बजे बंद होंगे एग्जिट गेट, भीड़ कम करने के लिए हुआ फैसला

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 12:47 PM (IST)

    नए साल के जश्न के मौके पर 31 दिसंबर को भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। राजीव च ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह जानकारी DMRC की ओर से दी गई है।

    नई दिल्ली, एएनआई। 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों की एंट्री होगी। यह जानकारी DMRC की ओर से दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर एंट्री बंद नहीं होगी।

    यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश जरूर कर सकेंगे, लेकिन एग्जिट गेट बंद होने के कारण बाहर नहीं जा पाएंगे। यात्रियों को स्टेशन की अंतिम मेट्रो से जाने की अनुमति होगी। 

    DMRC ने किया ऐलान

    डीएमआरी के इस ऐलान के बाद यात्रियों को नए सिरे से यात्रा की प्लानिंग करनी होगी। दरअसल, नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली के राजीव चौक इलाके के पास काफी भीड़ हो जाती है। इसी को देखते हुए DMRC ने यह फैसला किया है।  

    यह भी पढ़ें- Delhi Metro 20 Years: मेट्रो के बारे में जानिए ये फैक्ट्स? ऐसे ही नहीं कहते इसे दिल्ली की लाइफ लाइन


    हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

    नए साल के जश्न मनाने के लिए दिल्ली के कई इलाकों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। ऐसे मौके पर कोई कानून को हाथ में ना ले इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। राजीव चौक इलाके पर ही पुलिस ने खास प्लानिंग की है। 

    यह भी पढ़ें- New Year's Eve पर हुड़दंग मचाने वालों पर दिल्ली पुलिस की रहेगी पैनी नजर, इन मार्गों पर प्रभावित रहेगा Traffic