Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अर्थ मूवर मशीन से चल रही थी खुदाई, पुलिस को हुआ शक तो पूछ लिया सवाल; जवाब सुन चकराया सिर

    Updated: Tue, 27 May 2025 07:18 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने प्रशांत विहार में एमटीएनएल के केबल चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें चोरी का सामान खरीदने वाले भी शामिल हैं। उनके पास से एक अर्थमूवर मशीन और 10 किलोग्राम केबल बरामद की गई है। आरोपी केबल चुराकर स्क्रैप डीलरों को बेचते थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अर्थ मूवर मशीन से खुदाई कर, करते थे एमटीएनएल केबल की चोरी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अर्थमूवर मशीन से खुदाई कर एमटीएनएल का केबल चोरी करने वाले एक गिरोह का प्रशांत विहार थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए, गिरोह में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में चार चोरी का सामान खरीदने वाले भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इनके कब्जे से एक अर्थमूवर मशीन समेत 10 किलोग्राम केबल बरामद की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों का भी पता लगा रही है।

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 6 अप्रैल की देर रात प्रशांत विहार थाना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी।

    पुलिस ने गश्त के दौरान देखा तो हुआ शक 

    इस दौरान रोहिणी सेक्टर-9 में कुछ लोगों को अर्थमूवर से एमटीएनएल का केबल खोदते हुए देखा। खुदाई करने को लेकर पूछताछ करने पर वहां मौजूद अर्थमूवर का चालक समेत तीन लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

    पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने केबल की चोरी करने की बात कबूल कर ली।

    आरोपियों की पहचान हरदेव, लकी और अभिषेक के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि इनके गिरोह में कई साथी हैं, जो प्रशांत विहार के कई इलाके में केबल की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

    पुलिस ने गठित की टीम और फिर...

    पुलिस ने गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी विवेकानंद के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हसरत अली, समीउद्दीन, आकाश, ताज मोहम्मद, सरवर आलम, दीपक, शमशेर, आवेश खान, शाकिब, समेत अमित को गिरफ्तार कर लिया है।

    इनके कब्जे से पुलिस ने 10 किलोग्राम केबल बरामद कर ली। जांच में पता चला कि आरोपित प्रशांत विहार इलाके में ही छह चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

    केबल चोरी करने के बाद वह स्क्रैप डीलर को बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि पंकज अर्थमूवर का चालक है। लकी, अभिषेक, सरवर आलम और दीपक गड्ढा होने के बाद उसमें से केबल निकाल लेते थे।

    हसरत अली है गैंग का सरगना

    पुलिस ने बताया कि हसरत अली गैंग का सरगना है और सभी आरोपियों में समन्वय करता था। वह पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहा है। समीउद्दीन और आकाश गिरोह का प्रबंधन करते थे।

    वहीं ताज मोहम्मद, आवेश खान, अमित का स्क्रैप डीलिंग का काम है और तीनों चोरी के केबल खरीदते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।