पूर्व प्रेमी ने सरेराह युवती को मारी गोली, जानें- पीड़िता से क्या चाहता था सिरफिरा
प्रदीप द्वारा सरेराह रोके जाने का युवती ने विरोध किया। दोनों के बीच उस वक्त कहासुनी काफी बढ़ गई, जब आरोपी ने युवती के सामने एक शर्त रखी। युवती को ये श ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। पूर्वी दिल्ली में पूर्व प्रेमी द्वारा सरेराह युवती को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली मारने से पहले आरोपी ने युवती के सामने एक शर्त रखी थी। युवती के मना करने पर उसने आपा खो दिया। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस वारदात की जांच कर रही है। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती को गोली मारने की ये वारदात हर्ष विहार इलाके में सोमवार सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय नेहा हर्ष विहार इलाके में परिवार के साथ रहती है। सोमवार सुबह वह किसी काम से घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी पर रास्ते में प्रदीम नाम के एक युवक ने उसे जबरन रोक लिया। दरअसल, प्रदीप नेहा से कुछ बात करना चाहता था। इसलिए वह पहले से ही उसके इंतजार में वहां घात लगाए बैठा था।
प्रदीप द्वारा सरेराह रोके जाने का युवती ने विरोध किया। दोनों के बीच उस वक्त कहासुनी काफी बढ़ गई, जब आरोपी ने युवती के सामने एक शर्त रखी। युवती को ये शर्त मंजूर नहीं थी। लिहाजा, उसने आरोपी की बात मानने से इंकार कर दिया। इससे नाराज आरोपी प्रदीप ने नेहा के सीने पर गोली मार दी।
गोली काफी करीब से लगने की वजह से सीने के आरपार हो गई। गोली लगते ही युवती नीचे गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग युवती की मदद को दौड़े। उन्हें देख आरोपी प्रदीप मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन ने घायल हालत में युवती को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस फिलहाल आरोपी के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
आरोपी ने रखी थी ये शर्त
सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रदीप नेहा ने नेहा को काफी समय से परेशान कर रहा था। वह उस पर लगातार दबाव बना रहा था। सोमवार सुबह भी उसने नेहा के सामने शादी की शर्त रखी थी। नेहा उससे शादी नहीं करना चाहती थी। नेहा उससे सभी रिश्ते-नाते खत्म कर चुकी थी। इससे प्रदीप पहले ही बौखलाया हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।