Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह की बेटी ने थामा दामन

    By Ravindra NathEdited By:
    Updated: Wed, 31 Oct 2018 02:11 PM (IST)

    दिल्‍ली में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह की बेटी गुरकीरत कौर कांग्रेस में शामिल हो गई।

    दिल्‍ली में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह की बेटी ने थामा दामन

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह की बेटी गुरकीरत कौर दिल्‍ली में कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्‍हें बुधवार को वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता एके वालिया ने पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल कराया। इस दौरान रमेश पंडित ने भी कांग्रेस का दामन थामा है। वह पार्षद रह चुके हैं। एके वालिया ने बताया कि रमेश 38 साल से राजनीति में रहे हैं. NSUI में भी रहे हैं. किसी वजह से अलग हो गए थे, अब फिर घर वापसी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिल्‍ली की सभी पार्टियां लोगों को जोड़ने में लगी हुई हैं। पिछले दिनों भाजपा में भी कुछ पार्षदों व पूर्व पार्षदों की घर वापसी हुई है। दिल्‍ली नगर निगम के पिछले चुनाव में वर्तमान पार्षदों को टिकट नहीं देने का फैसला लिया गया था। ऐसे में कुछ पार्षदों विद्रोह करते हुए स्‍वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था। इसमें से कुछ जीत गए थे और कुछ हार गए थे। इनमें से अधिकतर वापस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वहीं कुछ नेता कांग्रेस में भी शामिल हुए हैं।