दिल्ली सरकार के सैनिक स्कूल में मुफ्त मिलेगी सारी सुविधा, एडमिशन की पूरी प्रक्रिया होगी बेहद आसान
Free Education In Delhi School झड़ौंदा कलां में बन रहे सैनिक स्कूल के भीतर छात्रों को नेशनल डिफेंस अकेडमी नेवी एयरफोर्स आदि जैसी सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां पर शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली में अब सैनिक स्कूल भी शुरू हो गया है और इसी सत्र से इसमें एडमिशन के साथ पढ़ाई भी शुरू हो जाएगा। झड़ौंदा कलां में निर्मित हो रहे इस सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्कूल में क्या सुविधाएं मिलेंगीं और एडमिशन लेने के लिए क्या शर्त पूरी करनी होगी। हम बता रहे हैं इस स्कूल के बारे में और इसकी खूबियों के बारे में।
सैनिक स्कूल में सब कुछ होगा फ्री
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली का यह ऐसा स्कूल होगा, जिसमें बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये स्कूल पूरी तरफ मुफ्त होगा और आवासीय होगा। कहने का मतलब यहां पर शिक्षा और ट्रेनिंग लेने वालों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
फिलहाल 9वीं और 10वीं में मिलेगा दाखिला
अरविंद केजरीवाल के अनुसार, एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी को ट्रेनिंग कराने के लिए नियुक्त किया जाएगा। दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है। फिलहाल इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में ही दाखिला मिलेगा।
ऐसे मिलेगा एडमिशन
सैनिक स्कूल में फिलहाल क्लास 9वीं और 11 वीं में एडमिशन होगा। इसके लिए एप्टीट्यूड टेस्ट (प्रवेश परीक्षा) 27 और 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा। एप्टीट्यूड टेस्ट एडमिशन प्रक्रिया का पहला चरण है और दूसरे चरण में छात्रों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। इन दोनों सफल छात्रों को एडमिशन दे दिया जाएगा।
ट्रेनिंग के जरिये बच्चे बनेंगे सेना भर्ती होने लायक
झड़ौंदा कलां में निर्मित हो रहे इस सैनिक स्कूल का कैंपस 14 एकड़ भूमि में होगा। यहां पर छात्रों को नेशनल डिफेंस अकेडमी के साथ नेवी, एयरफोर्स आदि जैसे आर्म्ड फोर्स में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्रों को पढ़ाने के लिए सेना, वायुसेना और नौसेना के रिटायर अधिकारी मौजूद होंगे।
ये सुविधाएं होंगी सैनिक स्कूल में
- स्कूल के भीतर शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त होगी।
- छात्रों को हास्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
- सैनिक स्कूल में छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग हास्टल का निर्माण किया जाएगा।
- दिल्ली के झड़ौदा कलां में तैयार हो रहे सैनिक स्कूल के कैंपस में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए छात्रों और अभिवावकों में उत्साह
दिल्ली के इस सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए फिलहाल 18,000 छात्र आवेदन कर चुके हैं। इनमें 9वीं और 11वीं क्लास में सिर्फ 200-200 छात्रों को ही एडमिशन दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।