Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग में अब सबकुछ ऑनलाइन, नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 30 Sep 2018 09:19 PM (IST)

    अब लोग लर्निंग व परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और डुप्लीकेट वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र सहित विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे। लोग डोर स्टेप डिलीवरी की सेवा भी ले सकेंगे।

    परिवहन विभाग में अब सबकुछ ऑनलाइन, नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर

    नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। परिवहन विभाग में सभी सेवाएं सोमवार से ऑनलाइन हो जाएंगी। मैनुअल तरीके से आवेदन भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। परिवहन सचिव वर्षा जोशी का कहना है कि अभी आठ दिन तक इस व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। इसमें जो भी कमियां सामने आती हैं उन्हें दूर किया जाएगा। लोगों को किसी भी कार्य के लिए तारीख दी जाएगी। लोग उसी दिन कार्यालय आकर अपना काम कराएंगे। उन्हें बेवजह कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल एक बार दफ्तर पहुंचना होगा
    विभाग इसके लिए दो साल से काम कर रहा था। 5 मार्च 2017 को सरकार ने विभाग की कुछ अन्य सेवाएं भी ऑनलाइन की थीं। अब लोग लर्निंग व परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और डुप्लीकेट वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र सहित विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे। लोग डोर स्टेप डिलीवरी की सेवा भी ले सकेंगे। नई व्यवस्था के अनुसार पूरी प्रक्रिया में केवल एक बार दफ्तर पहुंचना होगा। विभाग इसकी जरूरत भी खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है।

    ऑनलाइन क्या-क्या होंगे कार्य
    ऑनलाइन उपलब्ध सेवाओं में वाहन का मालिकाना हक स्थानांतरित करना, लाइसेंस के लिए आवेदन, वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र में परिवर्तन, दूसरे राज्य में वाहन बेचने के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र, रोड टैक्स का भुगतान, व्हीकल फिटनेस फीस और फैंसी पंजीकरण संख्या का आवंटन भी शामिल है। इसके अलावा वाहनों के चालान से लेकर, फीस जमा करना आदि भी प्रमुख रूप से शामिल है।

    हेल्प डेस्क करेगी लोगों की मदद
    परिवहन विभाग के विशेष सचिव केके दहिया का कहना है कि सभी अथॉरिटी पर हेल्प डेस्क लगाई जाएंगी। जहां 60 रुपये खर्च पर आवेदन करने की सुविधा दी जा सकेगी।

    सभी 13 अथॉरिटी में ऑटो फिटनेस सोमवार से
    परिवहन विभाग सोमवार से सभी 13 अथॉरिटी में ऑटो फिटनेस का कार्य शुरू कर देगा। अभी तक यह कार्य बुराड़ी अथॉरिटी में किया जाता था। अब जिस जोन में ऑटो पंजीकृत होगा उसी जोन की अथॉरिटी में फिटनेस की जाएगी। विभाग ने ट्रायल 26 सितंबर से शुरू कर दिया था। दिल्ली में 90 हजार से अधिक ऑटो रिक्शा हैं।