Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली का श्रीनिवासपुरी बस डिपो किया जा रहा अपग्रेड, यहां से ईवी बसों को चलाने के लिए तैयारी शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:47 PM (IST)

    ओखला के श्रीनिवासपुरी बस डिपो में ईवी चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए पहला चरण पूरा हो चुका है। दीपावली तक चार्जिंग स्टेशन का काम पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। वर्तमान में सीएनजी बसों को अन्य डिपो में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    Hero Image
    श्रीनिवासपुरी बस डिपो में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: ओखला स्थित श्रीनिवासपुरी बस डिपो में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो गया है। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की तरफ से काम पूरा कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अगले चरण में अब डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली तक काम पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद श्रीनिवासपुरी डिपो से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

    फिलहाल वहां मौजूद सीएनजी बसों को दूसरे डिपो में शिफ्ट कर दिया गया है और वहां से उनका संचालन हो रहा है। जो बसें पुरानी हो गई थीं, उन्हें कंडम घोषित कर दिया गया है। श्रीनिवासीपुरी बस डिपो को अपग्रेड कर वहां से ई-बसों के संचालन की तैयारी की जा रही है।

    इसके पहले चरण में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की तरफ से डिपो पर इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन बनाया गया।

    इसके लिए 220 केवी ओखला स्टेशन से भूमिगत केबल बिछाई जा चुकी है। पावर स्टेशन बनाए जाने का काम पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हैं, जिसके लिए डिपो के अंदर सामने वाली दीवार के साथ खोदाई का काम शुरू हो गया है।

    उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली से पहले सारा काम पूरा कर लिया जाएगा ताकि डिपो से बसों का संचालन हो सके।

    श्रीनिवासपुरी से प्रमुख रूप से इंदरपुरी जेजे कालोनी, तेहखंड, मोरी गेट टर्मिनल, अंबेडकर नगर टर्मिनल, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, महरौली, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कालका जी डीडीए फ्लैट्स, बदरपुर सहित अन्य रूटों पर बसों का संचालन होता था।

    अपग्रेडेशन कार्य के चलते यहां से चलने वाली बसों को अन्य डिपो में भेज दिया गया है। इन रूटों पर फिलहाल दूसरे डिपो से बसों का संचालन किया जा रहा है।