Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ के समधी राजन नंदा का दिल्ली में अंतिम संस्कार, ऐश्वर्या राय भी पहुंचीं

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 06 Aug 2018 08:26 PM (IST)

    ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा (76) का रविवार रात 8 बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया।

    अमिताभ के समधी राजन नंदा का दिल्ली में अंतिम संस्कार, ऐश्वर्या राय भी पहुंचीं

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मशहूर उद्योगपति और एस्कॉर्टस ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर हुआ। इससे पहले सोमवार को ही नई दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में घर पर राजन नंदा को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल के साथ फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर और निखिल नंदा भी पहुंचे। इसके अलावा, अभ‍िषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ राजन नंदा के अंत‍िम संस्कार के लिए श्वेता नंदा के घर पहुंचे।

    यहां पर बता दें कि ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा (76) का रविवार रात 8 बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। हाल ही में उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। स्वर्गीय नंदा के परिवार में पत्नी ऋतु नंदा, पुत्र निखिल नंदा और बेटी नताशा हैं। निखिल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद हैं। 

    यहां पर बता दें कि राजन नंदा के दो बच्चे हैं निखिल और नताशा। निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उन्होंने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से साल 1997 में शादी की थी। निखिल और स्वेता के दो बच्चे हैं नव्या नवेली नंदा और अगस्या नंदा।