क्या दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों पर सख्ती बढ़ाएगी नए वाहनों की मांग? जानिए क्या सोचते हैं राजधानी के कार डीलर
दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों पर प्रतिबंध लगने और जब्ती अभियान शुरू होने से वाहन विक्रेता उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आएगी खासकर त्योहारों के मौसम में। डीलरों को 15-20% तक की वृद्धि की उम्मीद है और इस्तेमाल की हुई कारों का बाजार भी गर्म होने की संभावना है।

नेमिष हेमंत, नई दिल्ली: उम्र पूरी कर चुके वाहनों के जब्ती अभियान से दिल्ली के कार डीलर्स काफी आशांवित हैं। उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा अभियान सफल होता है तो आने वाले कुछ माह कारों व दोपहिया वाहनों की बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
ऐसे में कुछ दिन बाद डीलर्स की ओर से वाहन बिक्री से जुड़े ऑफराें की पेशकश शुरू कर दी जाए तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए।
एक कार डीलर्स के अनुसार, वे लोग पूरे अभियान को काफी करीब से देख रहे हैं। क्योंकि, यह वाहनों की मांग में तेजी लाने वाला साबित होगा।
20 से 30 प्रतिशत का भी उछाल आया तो ये बड़ी तेजी होगी
पुरानी कार जब्त होने की स्थिति में लाेग नई कारें लेंगे। सभी लेंगे, ऐसा नहीं है, लेकिन उसमें से 20-30 प्रतिशत लोगों ने भी वाहन बाजार का रुख किया तो यह मांग में बड़ी तेजी लाएगा।
यह तेजी प्रत्येक माह 15 से 20 प्रतिशत तक की हो सकती है। अभियान का असर, दीपावली की बिक्री पर भी दिखेगा। दिल्ली में प्रत्येक माह औसतन 14 हजार कारें तथा 46 हजार दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है।
उम्र पूरी कर चुके 62 लाख दिल्ली में चल रहे
यह इसलिए क्योंकि अभी भी दिल्ली की सड़कों पर अवधि पूरी कर चुके (ईओएल) 62 लाख दोपहिया व चार पहिया वाहन संचालित हो रहे हैं। इसमें से 41 लाख दो पहिया व बाकि कारें हैं।
परिवहन विभाग ने पेट्राेल पंपों पर लगवाए अपने सिस्टम से अकेले जून माह में 1.36 ईओएल वाहनों की पहचान की है। मंगलवार से शुरू अभियान के माध्यम से ऐसे वाहनों की धरपकड़ शुरू हो गई है।
सरकार को राजस्व व बीमा क्षेत्र में भी आएगा उछाल
फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फेडा) के प्रवक्ता सहर्ष दमानी के अनुसार, दीपावली के दौरान कारों व दोपहिया वाहनों की बिक्री में मांग में 15 से 20 प्रतिशत की तेजी रहती है।
वह तेजी आगे कुछ माह में ही इस अभियान के चलते आ सकती है। जिसके लिए भी आवश्यक तैयारियाें पर गंभीरता से विचार किया जाने लगा है। न सिर्फ वाहनों की बिक्री, बल्कि सरकार को राजस्व व बीमा क्षेत्र में भी उछाल आएगा।
इसी तरह करोलबाग के एक कार डीलर ने बताया कि अभी तक लाेग किसी न किसी प्रकार ईओएल वाहनों से काम चला ले रहे थे। अब उनकी मजबूरी बन जाएगी कि वह उसे हटाए और नई कार लें।
सेकेंड हैंड कार के बाजार में भी आएगी गर्माहट
ऐसा नहीं है कि केवल नई कारों व दो पहिया वाहन की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। बल्कि इस्तेमाल कार की भी मांग बढ़ेगी। राजेंद्र नगर में एक इस्तेमाल कार बेचने वाले मनोज भसीन के अनुसार, हर कोई नई कार लेगा ऐसा जरूरी नहीं है। उसमें से अधिकतर इस्तेमाल कार खरीदेंगे। जिसकी कुछ साल अवधि हो तथा वह चलने में बेहतर हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।