Delhi Air Pollution: सर्दियों में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार तैयार, पर्यावरण मंत्री बोले अक्टूबर से लागू होगी कार्ययोजना
Delhi Air Pollution इन सभी के साथ संयुक्त बैठक में विंटर एक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा संशोधित किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को दिल्ली में कैसे लागू किया जाए इस पर भी बैठक में सभी विभागों के साथ चर्चा किया जाएगा।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। इस साल जाड़े के दिनों में प्रदूषण से जंग को 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान तैयार होगा। इस प्लान को लेकर ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को सभी संबंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, विकास विभाग और वन विभाग के अधिकारी शामिल रहें।
राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ आगामी दिनों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान, पराली एवं कूड़ा जलाने, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, स्मॉग टावर, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों से संवाद, ग्रीन वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाने जैसे 15 फोकस बिंदुओं पर आधारित है। पांच सितंबर को सभी संबंधित 33 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर इन फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस वर्ष जन भागीदारी के द्वारा प्रदूषण नियंत्रित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में पर्यावरण मंत्री ने बताया कि बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव आए, जिस पर सरकार आगामी दिनों में प्रमुखता के साथ काम करेगी। इसी के आधार पर आगे का विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।
15 फोकस बिंदु
- पराली जलाना
- धूल प्रदूषण
- वाहनों से होने वाले प्रदूषण
- ओपन कूड़ा बर्निंग
- औद्योगिक प्रदूषण
- ग्रीन वार रूम एवं ग्रीन ऐप7. हाट स्पाट
- रियल टाइम सोर्स अपोरशमेंट स्टडी (आइआइटी कानपुर द्वारा)
- स्माग टावर
- ई-वेस्ट इको पार्क
- हरित क्षेत्र को बढ़ाना/ वृक्षारोपण
- अर्बन फार्मिग
- इको क्लब एक्टीविटी/ जन भागीदारी को बढ़ावा
- पटाखे
- केंद्र सरकार एवं पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद पर्यावरण मंत्री ने बताया कि 15 फोकस बिंदुओं में पहली पराली की समस्या है। आगामी दिनों में पराली जलाने की समस्या को केंद्र ¨बदु बनाकर काम किया जाएगा।
पिछले साल से ग्रीन वॉर रूम एवं ग्रीन एप पर काम किया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली वासियों के जरिये हमे कई तरह के सुझाव आएं हैं, इसलिए हमने इसको और अपग्रेड करने का फैसला लिया है, ताकि हम और बेहतर तरीके से लोगों के साथ संवाद कर पाएं और उनकी शिकायतों पर उचित समय में कार्रवाही हो सके।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर कई प्रमुख एजेंसियां कार्यरत हैं, जिनकी अलग-अलग भूमिका होती है। इन सभी के साथ संयुक्त बैठक में विंटर एक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा संशोधित किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को दिल्ली में कैसे लागू किया जाए, इस पर भी इसी बैठक में सभी विभागों के साथ चर्चा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।