Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव में 'जाट' की एंट्री! केजरीवाल के आरोप पर प्रवेश वर्मा ने उछाला आरक्षण का मुद्दा

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 05:13 PM (IST)

    प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह जी को भाजपा ने ही बनाया था। उन्होंने कहा मुझे देशद्रोही कहा देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी तो जाट आरक्षण का नाटक करने लगे! अरविंद केजरीवाल जी जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। अब नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना।

    Hero Image
    केजरीवाल के आरोप पर प्रवेश वर्मा का पलटवार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय कर रही है। इस पर नई दिल्ली सीट के बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक जमीन खिसक रही है, इसलिए उन्हें अब जाट याद आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "केजरीवाल एक भी गांववासी को अपने शीश महल में नहीं आने दिया। मुख्यमंत्री रहते हुए कभी गांव का दौरा नहीं किया। दिल्ली देहात के लिए एक भी काम नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की समाधि बनाने के लिए उनके पत्र का जवाब नहीं दिया।"

    36 जाति के लोग AAP के खिलाफ करेंगे वोट: प्रवेश वर्मा

    उन्होंने कहा, "बाहरी दिल्ली में आने वाली 28 विधानसभा क्षेत्रों में आप हार रही है। यहां के लोगों ने बैठक कर आप को वोट नहीं देने का निर्णय लिया है। दिल्ली देहात में जाट के साथ ही गुर्जर, यादव राजपूत सहित 36 जाति के लोग इनके विरुद्ध मतदान करेंगे। केजरीवाल ने देश के सैनिकों की बहादुरी पर प्रश्न उठाया था। सेना में जाच समुदाय के सबसे ज्यादा लोग है। जाट सहित सभी जातियों का भी यह अपमान है। केजरीवाल दिल्ली देहात में जाएंगे तो लोग काले झंडे दिखाएंगे।

    पहली बार जाट सीएम को बीजेपी ने ही बनाया: प्रवेश वर्मा

    प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह जी को भाजपा ने ही बनाया था। उन्होंने कहा, "मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया, और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का 'नाटक' करने लगे! अरविंद केजरीवाल जी, जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है। अब नई दिल्ली की सीट छोड़कर भाग मत जाना। इस बार जाट के हत्थे चढ़ गए हो, पूरी नई दिल्ली की 36 बिरादरी आपकी जमानत जब्त कराने के लिए तैयार है।

    खबर को अपडेट किया जा रहा है...