Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली के इन दो पार्कों में अब नहीं कर पाएंगे मुफ्त में सैर-सपाटा, DDA वसूलेगा इतना चार्ज

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 04 Apr 2025 08:43 PM (IST)

    DDA Park Fee दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के स्मृति वन और अमृत बायोडायवर्सिटी पार्क में अब प्रवेश के लिए शुल्क देना होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 रुपये सामान्य लोगों के लिए 20 रुपये और विदेशी नागरिकों के लिए 100 रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। पार्क में विद्यार्थियों और 13 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क है।

    Hero Image
    स्मृति वन और अमृत बायोडायवर्सिटी पार्क में शुरू हुआ प्रवेश शुल्क। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने यमुनापार के स्मृति वन और अमृत बायोडायवर्सिटी पार्क में बुधवार से प्रवेश शुल्क लगना शुरू हो गया। पार्क में प्रवेश करने के लिए वरिष्ठ नागरिक 10 रुपये, सामान्य 20 रुपये और विदेशी नागरिकों को 100 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की सुविधा के लिए मासिक पास की भी व्यवस्था की गई है। मासिक पास के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 100 रुपये और सामान्य लोगों को 200 रुपये देना होगा। पार्क में विद्यार्थियों और 13 साल तक के बच्चों का प्रवेश निश्शुल्क है, विद्यार्थियों को पार्क में प्रवेश से पहले गार्ड को परिचय पत्र दिखाना होगा। दोनों पार्क सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक खुले है।

    डीडीए के उद्यान विभाग के उप निदेशक पंकज गुनावत ने बताया कि 27 फरवरी को मयूर विहार फेज-तीन स्थित ‘स्मृति वन पार्क’ और सात मार्च को यमुनापार स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के पास ‘अमृत बायोडायवर्सिटी पार्क’ का उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने उद्घाटन कर दिल्लीवासियों को सौंप दिया था।

    मयूर विहार फेस तीन स्थित स्मृति वन पार्क में बनाया जा रहा खुला मंच। जागरण

    लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए दोनों पार्कों में हरियाली बढ़ाने के साथ कई तरह की सुविधाएं लाई जा रही है। लोग पार्क में सुबह-शाम टहलने के साथ छुट्टी में अपने परिजनों के साथ यादगार पल बीता रहे है।

    खुले मंच सहित बोटिंग की मिलेगी सुविधा

    डीडीए ने बताया कि स्मृति वन को 'प्रियजनों की याद में एक पेड़ लगाओ' की थीम पर बनाया गया था और इस तरह घने पेड़ों से घिरा एक हरित क्षेत्र बन चुका है। जो लगभग 58 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। हरित क्षेत्र में लगभग 10 एकड़ में एक बड़ा जलाशय भी है।

    जहां पर जल्द ही लोगों के लिए बोटिंग की सुविधा शुरू होगी, इसके साथ ही पार्क में झील के पास खुला मंच बनाया जा रहा है, जहां लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगे। खुले मंच का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जल्द ही काम पूरा होने के बाद लोगों के लिए खोला जाएगा।

    हरियाली के बीच कच्चे रास्ते पर लोग कर रहे सुबह-शाम की सैर 

    डीडीए ने अमृत बायोडायवर्सिटी पार्क में हरियाली के बीच चलने और जागिंग के लिए कच्चे रास्ते बनाए है। जहां अब लोग सुबह-शाम की सैर कर रहे है। पार्क में फलदार पौधों सहित विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए हैं। छह जलाशय बनाए गए हैं, जहां विभिन्न प्रकार के पक्षी आ रहे हैं।

    डीडीए ने कहा कि अमृत बायोडायवर्सिटी पार्क भारत के स्वतंत्रता संग्राम आधारित विषय पर है। पार्क में कच्चे पैदल पथ हैं, जो ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’, ‘संथाल विद्रोह’, ‘चंपारण सत्याग्रह’, ‘दांडी मार्च’ और ‘आजाद हिंद फौज’ को दर्शाया गया है।

    यह भी पढ़ें: IGI Airport पर अब सिर्फ 3 सेकेंड में होगी सुरक्षा जांच, लंबी-लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा