Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटरप्रेन्‍योरशिप: उद्यमिता ही रखेगी आगे, जानें कैसे इस दिशा में बढ़ाएं कदम

    By Dheerendra PathakEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 03:50 PM (IST)

    हाल के वर्षों में पारिवारिक आय में वृद्धि के चलते विशेष रूप से देश के महानगरीय क्षेत्रों में जोखिम और उद्यमिता की दिशा में युवाओं की भूख बढ़ी है। इसके माध्यम से ही हम छोटे शहरों और अर्ध-शहरी क्षेत्रों को आर्थिक केंद्रों के रूप में विकसित कर सकते हैं।

    Hero Image
    आप कैसे एक सफल उद्यमी बन सकते हैं? इसके लिए ऐसी कई चीजें हैं, जिनका ध्यान रखना है। फोटो: फ्रीपिक

    नागेश सिंह। परंपरागत रूप से अभी तक हमारे देश में लोग 'नौकरियों' को ही प्राथमिकता देते रहे हैं। विशेष रूप से सरकारी नौकरी (केंद्र या राज्य सरकार की) करने के प्रति रुचि ज्‍यादा देखी गई है। लेकिन हाल के वर्षों में पारिवारिक आय में वृद्धि के चलते विशेष रूप से देश के महानगरीय क्षेत्रों में जोखिम और उद्यमिता की दिशा में युवाओं की भूख बढ़ी है। दरअसल, उद्यमिता से ही देश में समावेशी विकास संभव है। इसके माध्यम से ही हम छोटे शहरों और अर्ध-शहरी क्षेत्रों को आर्थिक केंद्रों के रूप में विकसित कर सकते हैं, जो स्थानीय रोजगार और समृद्धि का सृजन करते हैं। इससे शहरों की तरफ पलायन कम होगा। सरकार निश्चित रूप से इसे महसूस कर रही है और कई योजनाओं के द्वारा उद्यमशीलता को बढ़ावा भी दे रही है। इसी का नतीजा है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के बीच भारत में सैकड़ों कार्यरत टेक्नोलाजी बिजनेस इनक्यूबेटर हैं, जहां शुरुआती चरण के व्यवसायों को सफल होने के लिए सभी आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूंजी की पर्याप्‍त उपलब्‍धता: उद्यमियों के लिए आज के समय में बड़ी मात्रा में पूंजी उपलब्ध है- घरेलू और विदेशी दोनों। वे अपने इनोवेटिव आइडिया और विकास के चरण के आधार पर एंजेल निवेशकों से शुरुआती चरणों के लिए फंड पा सकते हैं। ये निवेशक युवा उद्यमियों को अपनी टीम बनाने, प्रोटोटाइप बनाने, बाजार में अपने उत्पादों का परीक्षण करने और फिर बाजार में पहुंचने में मदद करते हैं। सवाल यह है कि आप कैसे एक सफल उद्यमी बन सकते हैं? इसके लिए ऐसी कई चीजें हैं, जिनका आपको ध्यान रखना है :

    1. जानकार बनें। अपने समुदाय, देश-दुनिया और तकनीकी परिदृश्य में चल रहे और आने वाले बदलावों और गतिविधियों से अवगत रहें।

    2. अपनी रुचि के क्षेत्र में तकनीकी कौशल प्राप्त करें। कौशल आपको वहीं ले जाएगा, जहां आप जाना चाहते हैं।

    3. सहयोग, संचार, महत्वपूर्ण सोच, समस्या समाधान और समय प्रबंधन जैसे प्रमुख कौशल विकसित करने पर ध्‍यान दें।

    4. अपनी आंखें खुली रखें। हर जगह अवसर हैं। अपने ज्ञान, कौशल और कल्पना को मिलाकर आप नये व्यवसाय बना सकते हैं जो आपके स्थानीय समुदाय, समाज, राष्ट्र या दुनिया को बदल सकते हैं।

    5. केवल अरबों डालर के विचारों के बारे में मत सोचो। ऐसे कई अवसर हैं जो हर महीने लाखों या करोड़ों रुपये उत्पन्न कर सकते हैं और कुछ या कई के लिए अवसर पैदा कर सकते हैं। सभी विचार अनुसरण करने योग्य होता है। एक छोटा-सा विचार भी बड़ा बन सकता है। उदाहरण के लिए एक प्रमुख इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म जो शुरुआत में केवल एक विश्वविद्यालय में छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया था। लेकिन इस विचार में क्षमता थी और आज यह दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म में से एक है।

    सीखकर बढ़ें आगे : उद्यमिता अपने स्वभाव से ही एक जोखिम भरा फील्‍ड है। इसलिए अपने उद्यम को सफल बनाने के लिए आपको बहुत सी चीजें सही करनी होंगी। बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों, खराब टीम वर्क या प्राकृतिक आपदाओं के कारण एक अच्छा उद्यम भी मुश्किल में पड़ सकता है। नीति आयोग के तहत संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और अटल इनोवेशन मिशन की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, कोविड महामारी के कारण करीब 60 प्रतिशत युवा उद्यमशीलता उपक्रमों को एक बड़ा झटका लगा। लेकिन इस स्थिति में भी जो अनुकूलन करने में सक्षम और फुर्तीले, वे इससे आसानी से बाहर निकल आए और उनकी कहानियां अब नई पीढ़ी के उद्यमियों को प्रेरित कर रही हैं। आपको भी अपने सोच और कार्य में ऐसा ही अनुकूलन लाना होगा, तभी उद्यामिता में तेजी से आगे बढ़ पाएंगे।

    यहां से सीखें: बहुत से संस्‍थान इन दिनों युवा इनोवेटर्स और संभावित उद्यमियों को नये व्यवसाय शुरू करने में मदद कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक उन्हें आजीवन कौशल सिखाते हैं। इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट और और कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योग से अवगत कराते हैं। साथ ही ये संस्‍थान इच्छुक युवाओं को उद्यमशीलता के अवसरों, इन्क्यूबेटर और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र की अन्य बारीकियों से भी उन्‍हें अवगत कराते हैं ताकि एक बेसिक नालेज के साथ आप उद्यमिता में आएं और खुद को ऊर्जावान महसूस कर सकें।

     (लेखक, एडुनेट फाउंडेशन के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर हैं)