Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की लागत, एलिवेटेड रोड, मल्टीलेवल पार्किंग.. एयरपोर्ट टर्मिनल की तर्ज पर बनेगा दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 08:06 AM (IST)

    लंबे समय से उपेक्षित दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के दिन बहुरने वाले हैं। करीब 335 करोड़ की लागत से इस स्टेशन का पुनर्विकास इस तरह से किया जाएगा कि यहां आकर आपको एयरपोर्ट के टर्मिनल पर खड़े होने की अनुभूति होगी। एयरपोर्ट टर्मिनल की तरह इमारत में आगमन व प्रस्थान के लिए अलग अलग हिस्से होंगे। फूड कोर्ट भी होगा।

    Hero Image
    देशभर में चुनिंदा 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली कैंट भी शामिल है। (फोटो जागरण)

    पश्चिमी दिल्ली, जागरण संवाददाता। लंबे समय से उपेक्षित दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के दिन बहुरने वाले हैं। करीब 335 करोड़ की लागत से इस स्टेशन का पुनर्विकास इस तरह से किया जाएगा कि यहां आकर आपको एयरपोर्ट के टर्मिनल पर खड़े होने की अनुभूति होगी। एयरपोर्ट टर्मिनल की तरह इमारत में आगमन व प्रस्थान के लिए अलग अलग हिस्से होंगे। फूड कोर्ट भी होगा। इसके अलावा भी यहां ऐसी कई सुविधाएं विकसित होंगी कि इसकी गणना देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में जिन चुनिंदा 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, उसमें दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर यहां प्रदेश के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले, निगम पार्षद उमंग चावला सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

    30 महीने में पूरा होगा निर्माण

    कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली कैंट रेलवे के पुनर्विकास से जुड़े कार्य को शुरुआत होने के बाद 30 महीने की अवधि में पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है। एक बार निर्माण शुरू होने के बाद कोई अड़चन सामने नहीं आए, इसके लिए तमाम तरह की औपचारिकताओं को समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही गई है। परियोजना के क्रियान्वयन में धन की कमी नहीं होगी, इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

    आगमन व प्रस्थान के लिए अलग अलग हिस्से

    दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन की इमारत में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि प्लेटफार्म की भीड़ पूरी तरह व्यवस्थित रहे। विषम से विषम परिस्थितियों में अफरातफरी की स्थिति नहीं बने। इसके लिए स्टेशन में आगमन व प्रस्थान के लिए अलग अलग हिस्से का डिजाइन तैयार किया गया है। एक आकलन के अनुसार यहां आगमन वाले यात्रियों की संख्या अधिक होगी। इसे देखते हुए यहां आगमन के लिए दो हिस्से बनाए जा रहे हैं। प्रस्थान के लिए एक हिस्सा बनाया गया है।

    एलिवेटेड रोड भी

    सागरपुर से धौलाकुआं की ओर जाने वाली सड़क से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क को सीधे जोड़ने के लिए एक एलिवेटेड रोड तैयार होगा। यह रोड दिल्ली कैंट की आंतरिक सड़क के साथ साथ सागरपुर धाैलाकुंआ मार्ग से भी जुड़ा होगा। एलिवेटेड रोड का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि यहां यातायात जाम की स्थिति किसी भी तरह से नहीं बने।

    बहुमंजिला पार्किंग की सुविधा

    आने वाले समय में दिल्ली कैंट से आवागमन करने वाली रेलगाड़ियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी। बड़ी संख्या में यहां यात्री भी पहुंचेंगे। ऐसे में पार्किंग की समस्या होगी। इसे देखते हुए स्टेशन के नजदीक ही बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण होगा। भूतल के उपर यहां पांच और मंजिलें होंगी।

    सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम 

    सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरों का पूरा नेटवर्क विकसित होगा। इसके अलावा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी जगह जगह लगाए जाएंगे। हर प्रस्थान बिंदू पर स्कैनर लगा होगा। पूरे नेटवर्क को एक नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाएगा ताकि वहां से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

    रिपोर्ट इनपुट- गौतम