Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: सर्दी के साथ बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 5798 मेगावाट तक पहुंची खपत

    शुक्रवार को मौसम काफी ठंडा रहा जिसका असर बिजली की खपर पर भी दिख रहा है। पूर्वाह्न 10.20 बजे दिल्ली में बिजली की मांग 5798 मेगावाट पहुंच गई। सर्दी के मौसम में यह अब तक की सर्वाधिक मांग है। इससे पहल इस बार सर्दी में अधिकतम मांग 17 जनवरी को बना था। उस दिन अधिकतम मांग 5726 मेगावाट हो गई थी।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Fri, 19 Jan 2024 08:55 PM (IST)
    Hero Image
    सर्दी के साथ बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ठ्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ बिजली की रिकॉर्ड खपत है। शुक्रवार को मौसम काफी ठंडा रहा, जिसका असर बिजली की खपर पर भी दिख रहा है। पूर्वाह्न 10.20 बजे दिल्ली में बिजली की मांग 5798 मेगावाट पहुंच गई। सर्दी के मौसम में यह अब तक की सर्वाधिक मांग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग 2502 मेगावाट, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड में 1215 मेगावाट और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड में 1779.04 मेगवाट रही। इससे पहल इस बार सर्दी में अधिकतम मांग 17 जनवरी को बना था। उस दिन अधिकतम मांग 5726 मेगावाट हो गई थी। अगर दो जनवरी को छोड़ दें तो इस इस वर्ष अब तक बिजली की मांग लगातार पांच हजार मेगावाट से ऊपर रही है।

    • 1 जनवरी-5134 मेगावाट
    • 2 जनवरी-4910 मेगावाट
    • 3 जनवरी-5257 मेगावाट
    • 5 जनवरी-5559 मेगावाट
    • 10 जनवरी-5611 मेगावाट
    • 12 जनवरी-5701 मेगावाट
    • 17 जनवरी-5726 मेगावाट
    • 18 जनवरी-5463 मेगावाट

    पिछले वर्षों में सर्दी के मौसम में बिजली की अधिकतम मांग

    • 2018-19 -4457 मेगावाट
    • 2019-20 -5343 मेगावाट
    • 2020-21-5021 मेगावाट
    • 2021-22-5104 मेगावाट
    • 2022-23 -5526 मेगावाट

    यह भी पढे़ं- गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच और देखभाल में मददगार 'स्वस्थ गर्भ' एप, AIIMS और IIT रुड़की ने किया तैयार