Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: सर्दी के साथ दिल्ली में बिजली की खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, लोगों ने एक दिन में खर्च की इतनी बिजली

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    सर्दी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। सर्दी के मौसम में पहली बार अधिकतम मांग 57 सौ मेगावाट से ऊपर पहुंच गई है। बिजली वितरण कंपनियों ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष सर्दियों में अधिकतम मांग 5760 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। तेज हवाओं के असर से शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया।

    Hero Image
    सर्दी के साथ दिल्ली में बिजली की खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सर्दी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। सर्दी के मौसम में पहली बार अधिकतम मांग 57 सौ मेगावाट से ऊपर पहुंच गई है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के वास्तविक समय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार पूर्वाह्न 10.49 बजे दिल्ली में अधिकतम बिजली मांग 5,701 मेगावाट थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी मांग पहुंचने की उम्मीद

    बिजली वितरण कंपनियों ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष सर्दियों में अधिकतम मांग 5,760 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के वितरण क्षेत्र में क्रमशः 2,484 मेगावाट और 1,185 मेगावाट और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के वितरण क्षेत्र में 1,774 मेगावाट की अधिकतम मांग रही।

    सीजन का सबसे घना कोहरा

    बिजली वितरण कंपनियों का कहना है कि दीर्घकालिक समझौते के अंतर्गत पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है। मांग बढ़ने के बाद भी आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बता दें कि  तेज हवाओं के असर से शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया। यह इस सीजन सबसे कम न्यूनतम तापमान था। यही नहीं, कोहरा भी इस सीजन का सबसे घना देखने को मिला।