Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Electric Buses: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सफर होगा और आसान

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 07:34 AM (IST)

    Delhi Metro Electric Buses डीएमआरसी का कहना है कि इस माह के अंत में या अप्रैल में 50 बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगले कुछ महीने में अतिरिक्त 50 बसें भी चरणबद्ध तरीके से सड़क पर उतरेंगी।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो में सवार यात्रियों की फाइल फोटो

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली एनसीआर के लोगों को विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने वाली दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए 100 इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर फीडर बसें सड़क पर उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। इसलिए कुछ ही सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर फीडर बसें रफ्तार भरने लगेंगी। शुरुआत में 50 बसें आएंगी। इन बसों का परिचालन दिल्ली के दो कलस्टर क्षेत्रों के 10 चिन्हित रूटों पर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत उत्तरी व पूर्वी क्षेत्रों के पांच-पांच रूटों पर इन बसों का परिचालन होगा। इससे मेट्रो से उतरने के बाद यात्रियों के आगे के गंतव्य का सफर भी आरामदायक होगा। इसके अलावा सफर के दौरान गर्मी से भी राहत मिलेगी।

    इन बसों का परिचालन दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कराएगा लेकिन परिचालन की जिम्मेदारी निजी आपरेटर संभालेंगे। डीएमआरसी ने दो निजी आपरेटरों की नियुक्ति भी कर ली है। डीएमआरसी का कहना है कि इस माह के अंत में या अप्रैल में 50 बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगले कुछ महीने में अतिरिक्त 50 बसें भी चरणबद्ध तरीके से सड़क पर उतरेंगी। इन इलेक्ट्रिक एसी लो फ्लोर बसों 14 मेट्रो स्टेशनों पर आवागमन की सुविधा होगी। इन बसों में 24 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

    जीपीएस सिस्टम से लैस होंगी यह बसें

    ये बसें जीपीएस, यात्री सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा व पैनिक बटन जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। बस के अंदर यात्रियों को आगामी बस स्टैंड की सूचना भी मिलेगी। इसके अलावा आने वाले समय में दिल्ली मेट्रो या किसी अन्य मोबाइल एप के माध्यम से यात्री बस का लोकेशन भी जान सकेंगे। इससे यात्रियों को यह मालूम चल सकेगा कि बस कितनी देर में उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि पहले से 174 पुरानी फीडर बसें हैं। पिछले साल लाकडाउन में परिचालन बंद होने के बाद अब तक उनका परिचालन शुरू नहीं हो पाया। लेकिन अब पहली बार एसी फीडर बसें उतारने की तैयारी की गई है।

    comedy show banner