Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा की बढ़ी मुुसीबत, NBW के लिए कोर्ट पहुंची ईडी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jan 2019 09:37 AM (IST)

    यहां पर बता दें कि ED ने पिछले दिनों रॉबर्ट वाड्रा के करीबी जगदीश शर्मा से पूछताछ की थी, सूत्रों के मुताबिक ईडी जगदीश शर्मा से वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा के बारे में जानकारी जुटाना चाहती है।

    रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा की बढ़ी मुुसीबत, NBW के लिए कोर्ट पहुंची ईडी

    नई दिल्ली, जेएनएन। डिफेंस डील में कथित कमीशन के मामले में रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा की मुश्किल बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की कोर्ट में याचिका दायर मनोज अरोड़ा के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर बता दें कि ED ने पिछले दिनों रॉबर्ट वाड्रा के करीबी जगदीश शर्मा से पूछताछ की थी, सूत्रों के मुताबिक ईडी जगदीश शर्मा से वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा के बारे में जानकारी जुटाना चाहती है। पूछताछ में जगदीश शर्मा ने बताया कि वह अरोड़ा को जानता है, लेकिन फिलहाल वो कहां है इसकी जानकारी उसे नहीं है।

    गौरतलब है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर छापेमारी कर उन्हें समन जारी किया था। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सियासी भूचाल आ गया था और कांग्रेस लगातार इसे बीजेपी की साजिश करार दे रही था।

    प्रवर्तन निदेशालय को अब इस मामले में मनोज अरोड़ा की तलाश है। ईडी के अनुरोध पर अरोड़ा के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया  जा चुका है।