Mohammad Zubair Alt News: मोहम्मद जुबैर के आय के स्रोत का पता लगाएगी ईडी व आयकर विभाग, खाते से करोड़ों रुपये के लेनदेन की जांच जारी
Mohammad Zubair Alt News डीसीपी साइबर सेल केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि बृहस्पतिवार को जुबैर को बेंगलुरू ले जाया जाएगा। उसके घर से लैपटाप मोबाइल व अन ...और पढ़ें

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। Mohammad Zubair Alt News: विवादास्पद टवीट से देश का माहौल बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किए आल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर से साइबर सेल लगातार पूछताछ कर उसके मंसूबे व उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता करने में जुटी हुई है। जुबैर के बैंक खाते में पिछले कुछ महीने के दौरान करोड़ों रुपये जमा हुए हैं। जुबैर ने उक्त रकम दान में मिलने की सफाई दी है लेकिन पुलिस को शक है कि उक्त रकम उसे देश विरोधी गतिविधियों को हवा देने के मकसद से दिया गया हो।
साइबर सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस उसकी साजिश के बारे में पता लगा रही है। पैसे के लेनदेन संबंधी जांच के लिए आयकर विभाग व ईडी को भी पत्र लिखा गया है। उसके खातों की विस्तृत जांच से पता लग जाएगा कि उक्त घन उसे किस-किस देश से व किसने दिए हैं। पैसे देने का उसका मकसद क्या है?
डीसीपी साइबर सेल केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि बृहस्पतिवार को जुबैर को बेंगलुरू ले जाया जाएगा। उसके घर से लैपटाप, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद करने हैं। जिसके जरिए जुबैर विवादास्पद टवीट व फोटो पहले से तैयार करके रखता था। उसे जरूरत पड़ने पर इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट करता था। पुलिस को शक है कि जुबैर के साथ कई अन्य लोग जुड़े हो सकते हैं।
उनके बारे में पता लगाया जा रहा है ताकि उनकी भी संदिग्ध भूमिका का पता चलने पर मुकदमे में आरोपित बना गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जुबैर से देश विरोधी बड़ी साजिश रचने का पता लग सकता है। इसलिए उसके सारे इलेक्ट्रानिक डिवाइस को खंगाला जाएगा।
संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है। जुबैर अभी चार दिन के पुलिस रिमांड पर है। इससे दिन रात पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।