Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली खजूरी चौक पर जाम से मिलेगी राहत, अब इस रूट से गुजरेंगी DTC बसें

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:26 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीटीसी बसों को फ्लाईओवर से गुजारने का फैसला लिया गया है। मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि इससे चौक पर जाम कम होगा और यात्रियों का समय बचेगा। कुछ रूटों में बदलाव किया गया है लेकिन बस स्टॉप में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    जाम से निजात दिलाने के लिए डीटीसी बसों को फ्लाईओवर से गुजारने का फैसला लिया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। खजूरी चौक पर जाम की समस्या से वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी परेशान हैं। यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। दिल्ली पुलिस, निगम और अन्य विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस जाम को खत्म करने के लिए फैसला लिया गया है कि डीटीसी बसें खजूरी चौक की बजाय फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेंगी। आशंका है कि इससे बस यात्रियों को परेशानी होगी। उन्हें पैदल चलना पड़ेगा।

    दिल्ली के मंत्री और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि खजूरी चौक पर लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या के समाधान की दिशा में परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब खजूरी चौक होते हुए सिग्नेचर ब्रिज की ओर जाने वाली बसें सीधे खजूरी फ्लाईओवर के ऊपर से चलेंगी।

    इससे चौक पर जाम कम होगा। नए प्रावधान के तहत अब रूट संख्या 121, 165, 212, 229, 234, 235, 248, 259, 261, 333, 971, ओएमएस(-), 165ए, 971ए, 0261, 0ओएमएस(-) आदि बसों का परिचालन फ्लाईओवर से होगा। इससे यात्रियों का समय बचेगा और खजूरी चौक पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

    रूट संख्या 208ए, 210, 227ए, 253, 973, वाईएमएस(-), डी-019, डी-029 आदि बस सेवाएं पूर्व की भांति निर्धारित रूट पर चलती रहेंगी। यात्रियों के हित में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी बस स्टॉप या मेला पड़ाव में कोई कमी या वृद्धि नहीं की जाएगी।