Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर मूकबधिर बच्चों को करवाई हवाई यात्रा, पूर्व मेयर ने उठाया कदम

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:45 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित प्रमिला बाई मूकबधिर स्कूल के 15 विद्यार्थियों को पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने हवाई यात्रा कराई। बच्चों को जयपुर में आमेर का किला जंतर-मंतर और हवा महल की सैर करवाई गई। पूर्व महापौर ने कहा कि बच्चों का हवाई सफर करना एक सपना था। उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले भी कई लोगों को हवाई यात्रा करा चुके।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री के जन्मतिथि के मौके पर मूकबधिर बच्चों को करवाई हवाई यात्रा।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मतिथि पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित प्रमिला बाई मूकबधिर स्कूल के विद्यार्थियों को पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने हवाई यात्रा करवाई। वह स्कूल के 15 बच्चों और तीन शिक्षिकाओं को हवाई जहाज से मंगलवार को जयपुर यात्रा पर लेकर गए। हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व महापौर श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 15 होनहार विद्यार्थियों को जयपुर लेकर गए हैं। यहां वह बच्चों को आमेर का किला, जयगढ़ का किला, जंतर-मंतर और हवा महल की सैर करवा रहे हैं। शिक्षिका रेखा स्कूल के विद्यार्थियों को किले से जुड़ी जानकारियां बता रही हैं। इन बच्चों का हवाई सफर करना हमेशा एक सपना रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को विकसित देश बनाया है।

    तमाम योजनाओं के जरिये हर एक वर्ग को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। पूर्व महापौर ने कहा कि वह पहले भी पांच बार अलग-अलग के वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री के जन्मतिथि के मौके पर हवाई यात्रा करवा चुके हैं। आगे भी यह सिलसिला जारी रखेंगे। उनके साथ महिला मोर्चा मंत्री कंचन शर्मा, आनंद विहार मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रीत विहार मंडल अध्यक्ष वैभव मेहरा भी गए हैं।