Delhi News: शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना बढ़ाई फीस, जमा नहीं करने पर 10 बच्चों को स्कूल से निकाला
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सालवान पब्लिक स्कूल ने फीस में 57% की वृद्धि की है जिससे अभिभावक नाराज हैं। अभिभावकों का आरोप है कि फीस न देने पर 10 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि फीस जमा करने के लिए समय दिया गया है और निष्कासन नहीं हुआ है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से शिकायत की है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मयूर विहार फेज-तीन स्थित सालवान पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने फीस में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। इससे अभिभावकों में रोष है। आरोप है कि बढ़ी फीस जमा न करने पर स्कूल ने दस विद्यार्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन बच्चों के अभिभावकों को फीस जमा करवाने के लिए समय दिया गया है।
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने दो शैक्षणिक सत्र में 57 प्रतिशत की फीस वृद्धि की है। सत्र 24-25 के शुरुआत दिनों में ही 32 प्रतिशत फीस बढ़ाई गई थी।उस दौरान बढ़ी हुई फीस का विरोध करने पर दो बच्चों को निष्कासित कर दिया गया था। जिन्हें बाद में माफीनामा सहित बढ़ी हुई फीस देने पर स्कूल में दाखिला दिया था।
अब 25-26 सत्र में स्कूल के तरफ से 19 प्रतिशत फीस बढ़ा कर मांगी जा रही है। बढ़ी हुई फीस को लेकर स्कूल प्रशासन की तरफ से काल, मैसेज और ईमेल भेज कर परिजनों से कहा जा रहा अपने बच्चों को स्कूल न भेजे।
अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से भी इस संबंध में शिकायत की है। अभिभावकों का कहना है फीस अगर जमा नहीं करवाई तो स्कूल प्रबंधन उनके बच्चों का भविष्य खराब कर देगा।
पिछले दस वर्षों से स्कूल ने फीस नहीं बढ़ाई है। इस दौरान हमने अपने स्टाफ का वेतन बढ़ाया है। शिक्षा निदेशालय की अनुमति नहीं मिलने के कारण स्कूल वित्तीय घाटे से गुजर रहा है। स्कूल बंद करने की नौबत आ गई है। स्कूल से किसी बच्चे का निष्कासन नहीं किया गया है। फीस जमा करने का समय परिजनों को दिय गया है। स्कूल की तरफ से 10 परिजनों को नोटिस दिया गया है।
रिचा शर्मा, प्राचार्या, सालवान पब्लिक स्कूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।