Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी की सड़कों पर मंडरा रहा खतरा, नींद से नहीं जाग रहे अफसर; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:28 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर खंभों की हालत खराब है। मंडावली दिलशाद गार्डन और किशनकुंज जैसे इलाकों में खंभे झुके हुए हैं जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने विभागों से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किशनकुंज में खंभा पिछले आठ महीनों से तारों के सहारे लटका हुआ है।

    Hero Image
    एमटीएनएल से लेकर स्ट्रीट लाइट के खंभें झुके हुए हैं।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी की सड़कों पर इस तरह के हालात बने हुए हैं, लेकिन निगम, दिल्ली पुलिस व पीडब्ल्यूडी को नजर नहीं आते हैं।

    मंडावली, पटपड़गंज रोड, किशनकुंज, धर्मपुरा, दिलशाद गार्डन, नंद नगरी, सीमापुरी मयूर विहार, गाजीपुर समेत कई सड़कों पर खंभे झुके हुए हैं। कुछ खंभे आंधी में हुए तो कुछ जंक लगने के बाद टूट कर झुके हुए हैं।

    स्थानीय लोगाें का कहना है कि सरकारी विभाग हमेशा हादसा होने के बाद जागते हैं। सवाल किया सरकारी अधिकारी व कर्मचारी क्या सड़कों का जरा भी निरीक्षण नहीं करते। अगर करते हैं तो उन्हें क्या खंभों की स्थिति दिखाई नहीं देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलशाद गार्डन में झुका हुआ है सीसीटीवी कैमरे का पोल

    दिलशाद गार्डन में गोलचक्कर के पास फुटपाथ पर लगा दिल्ली पुलिस के सीसीटीवी कैमरों का पोल सड़क पर झुक गया है। कभी भी गिर सकता है। हादसे की संभावना बनी हुई है। यह क्षेत्र के प्रमुख मार्ग का हाल है।

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक माह से पोल झुका हुआ है। कई बार पुलिस से मौखिक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हादसा होने के बाद ही पुलिस की नींद टूटेगी। पोल काफी ज्यादा सड़क पर झ़ुका हुआ है। गोल चक्कर पर बड़े वाहन के गुजरने के दौरान टक्कर से पोल सड़क पर गिर सकता है।

    किशनकुंज में बीएसएनएल का खंभा टूटकर तारों पर झूल रहा है

    किशनकुंज में एसडीएम कोर्ट रोड पर बीएसएनएल का खंभा जंक लगने से टूट गया है। पिछले आठ माह से खंभा तारों के जरिये हवा में लटका हुआ है। यह रिहायशी क्षेत्र का व्यस्त मार्ग है। यह खंभा टूटकर गली में झूल रहा है।

    यहां के स्थानीय निवासियों का आरोप है कि गत दिसंबर में लक्ष्मी नगर के विधायक से खंभे की शिकायत की थी। वह क्षेत्र का निरीक्षण करने आए थे, तब समस्या दिखाई गई थी। लेकिन लोगों की जान की जनप्रतिनिधियों व बीएसएनएल को परवाह ही नहीं है।

    मंडावली में स्ट्रीट लाइट का पोल सड़क पर झुका

    मंडावली में स्ट्रीट लाइट का पोल सड़क पर झुक गया है। राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए यह खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम से कई बार मौखिक शिकायत की गई है। लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं होता है। कुछ दिनों पहले आई आंधी में यह पोल झुक गया था। लाइट भी टूट गई है। जिस जगह पर पोल झुका है, वहां पर लोग वाहनों को खड़ा करते हैं। आशंका है कि पोल अगर गिरता है तो वाहनों व लोगों को क्षति पहुंच सकती है।

    किशनकुंज में एमटीएनएल का खंभा टूट कर तारों पर झूल रहा है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर मेरे कार्यालय में आकर मुझ से मिल सकते हैं। -अभय वर्मा, विधायक लक्ष्मी नगर