जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में पहली बार डायलिसिस सेंटर शुरू, मरीजों को बड़ी राहत
पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खुलने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे और बीपीएल कार्ड धारकों के लिए यह सुविधा मुफ्त है। निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे लोग भी कम दर पर डायलिसिस करवा सकते हैं। इससे मरीजों के समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है। अब उन्हें डायलिसिस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले के सबसे बड़े जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू हो गया है। जिले के मरीजों को डायलिसिस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस सेंटर में उन मरीजों का इलाज मुफ्त होगा, जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
बीपीएल कार्ड धारकों या आय प्रमाण पत्र वालों के लिए भी मुफ्त सुविधा है। निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे लोग भी यहां 1,048 रुपये में डायलिसिस करा सकते हैं। जबकि निजी केंद्रों और अस्पतालों में तीन हजार से पांच हजार रुपये में डायलिसिस होती है।
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल की तीसरी मंजिल पर 10 बेड का डायलिसिस सेंटर शुरू किया गया है। अस्पताल ने एपेक्स किडनी केयर इंस्टीट्यूट के सहयोग से इसे शुरू किया है। मरीजों का डायलिसिस शुरू हो गया है, यहां एक दिन में करीब 20 मरीज आ रहे हैं।
अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खुलने से जिले के लोगों का समय और पैसा दोनों बच रहा है। उन्हें निजी केंद्रों और निजी अस्पतालों के झंझटों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। अभी यह सेंटर 16 घंटे चल रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर इसे 24 घंटे करने की बात चल रही है। केंद्र में एक डॉक्टर और पाँच टेक्नीशियन स्टाफ है। केंद्र संचालकों ने बताया कि एक दिन में 20 मरीज आ रहे हैं।
सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों का डायलिसिस मुफ़्त में किया जा रहा है। उनसे अस्पताल के कागज़ और आधार कार्ड लिए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे और आय प्रमाण पत्र रखने वालों का भी इलाज मुफ़्त में किया जा रहा है। सरकार ने पूरी दिल्ली में डायलिसिस के लिए 1,048 रुपये तय किए हैं। एक मरीज़ का डायलिसिस कराने में चार घंटे लगते हैं।
जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू होने से राहत मिली है। मैं अपने पिता का डायलिसिस हफ़्ते में दो दिन करवाता हूँ। पहले मैं कृष्णा नगर और दिलशाद गार्डन डायलिसिस के लिए जाता था। समय और पैसा दोनों ज़्यादा लगता था।
-शहजाद, अटेंडेंट
मेरा इलाज गुरुग्राम में चल रहा है। पहले मैं भी डायलिसिस के लिए गुरुग्राम जाता था। पहले डायलिसिस के लिए 4500 रुपये और मेडिकल कॉलेज में 500 रुपये लगते थे। किराया 2000 रुपये। मुझे हफ़्ते में दो बार जाना पड़ता था। मैंने जग प्रवेश में 1048 रुपये की सरकारी दर पर यह काम करवाया।
-दीपक कुमार, मरीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।