Delhi Factory Fire: ज्यादा चार्ज होने से फटी थी बैटरियां, जान बचाने के लिए शौचालय में छिपे थे 2 कर्मचारी
पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी में एक अवैध फैक्ट्री में पावरबैंक की बैटरियां फटने से आग लग गई जिसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नुसरत और तनवीर के रूप में हुई है। आग लगने का कारण बैटरियों का ज्यादा चार्ज होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फैक्ट्री मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जगतपुरी थाना क्षेत्र के पुराना गोविंदपुरा में मंगलवार रात को अवैध फैक्ट्री में हादसा पावरबैंक की बैटरियां अधिक चार्ज होने से हुआ था। इस फैक्ट्री में मोबाइल के लीथियमै बैट्री युक्त पावरबैंक बनते थे। हादसा इतना भीषण था कि दो कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए शौचालय में छिपना पड़ा, लेकिन वहां भी वह आग की चपेट में आ गए।
हादसे में दो लोगों की मौत होने के साथ ही दो लोग झुलस गए थे। जान गंवाने वाले नुसरत व तनवीर के शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए। नुसरत का शव परिवार के सदस्य संभल ले गए। जुलाई के आखिर में उसकी शादी होनी थी।
फैक्ट्री मालिक की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी
डॉ. हेडगेवार अस्पताल मे भर्ती फैजल को छुट्टी मिल गई है। जबकि दूसरे घायल आसिफ की हालत जीटीबी अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। वह आइसीयू में भर्ती है।
जगतपुरी थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत, दूसरे के जीवन को खतरे में डालने समेत कई धाराओं प्राथमिकी की है। फैक्ट्री मालिक तस्लीम फरार चल रहा है।
शौचालय छिपने पर भी नहीं बची जान
हादसे में झुलसे फैजल ने पुलिस को बताया कि कई पावरबैंक चार्जिंग पर लगे हुए थे। रात के वक्त फैक्ट्री में वह पांच लोग मौजूद थे। जो बैटरियां चार्जिंग पर लगी थी वह अधिक चार्जिंग होने से एक के बाद एक फटनी शुरू हो गईं। उससे फैक्ट्री में आग लग गई, बैट्रियों का धुआं फैल गया। तनवीर व नुसरत शौचालय में छिप गए थे।
वह और अशरफ जान बचाने के लिए पहली मंजिल से गली में कूद गए थे, अशरफ को चोट नहीं लगी। आसिफ धुएं से अचेत होकर फैक्ट्री में गिर गया था। तनवीर अपने परिवार के साथ न्यू गोविंदपुरा मे रहता है। माता-पिता की मौत हो चुकी है। अपनी बड़ी बहन नाजिया व जीजा रियाज के साथ उनके घर पर रहते थे। तनवीर की शादी नहीं हुई थी।
रियाज ने बताया कि दो सप्ताह पहले ही वह अपने परिवार व तनवीर को लेकर आगरा घूमने के लिए गए थे। तनवीर पिछले चार वर्ष से फैक्ट्री में पावरबैंक बनाने का काम कर रहे थे। मंगलवार को भी वह ड्यूटी पर गए हुए थे।
रात को पड़ोसियों ने आकर बताया कि तनवीर की फैक्ट्री में आग लग गई है। झुलसी हुई हालत में उन्हें पुलिस ने बाहर निकाला। नुसरत अपने परिवार के साथ संभल के गुन्नौर में रहते थे। परिवार में पिता मोहब्बत अली, मां अफरोज व छोटे बहन और एक भाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।