दिल्ली के इस इलाके में घर-घर पहुंच रहा चोर, बिना पता चले वारदात को देते थे अंजाम
पूर्वी दिल्ली के एमएस पार्क थाना पुलिस ने सूट बेचने के बहाने बंद घरों में चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला मोहम्मद सलमान है। पुलिस ने उसके पास से एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस उसके साथी सुहैल की तलाश कर रही है जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी फुटेज और स्कूटी के नंबर से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। एमएस पार्क थाना पुलिस ने सूट बेचने के बहाने बंद घरों से चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक स्कूटी बरामद की है।
पुलिस उसके साथी सुहैल की तलाश में छापेमारी कर रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि 19 अगस्त को एक घर से सोने के आभूषण चोरी हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि घटना के वक्त उसका घर बंद था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
फुटेज में पता चला कि स्कूटी सवार दो लोग सूट बेच रहे हैं। वे पीड़ित के घर के बाहर रुकते हैं। एक युवक ताला तोड़कर अंदर जाता है और दूसरा बाहर खड़ा होकर निगरानी करता है। सामान चुराकर फरार हो जाते हैं। पुलिस स्कूटी के नंबर के जरिए सलमान तक पहुंची। उसके साथी सुहैल पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।