Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: विवाद में पड़ोसी ने नाबालिग के पेट में कांच घोंपकर कर दी हत्या, आरोपी की तलाश जारी

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:35 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में कबाड़ को लेकर हुए विवाद में एक पड़ोसी ने 15 वर्षीय नाबालिग इमरान की हत्या कर दी। आरोपी नाबालिग ने पिक्चर ट्यूब का कांच घोंपकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार में माता-पिता तीन बहनें और दो भाई हैं।

    Hero Image
    विवाद में पड़ोसी ने नाबालिग के पेट में कांच घोंपकर कर दी हत्या।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मंडावली इलाके शनिवार रात विवाद में 15 वर्षीय नाबालिग के पेट में एक पड़ोसी ने पिक्चर ट्यूब का कांच घोंपकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद 16 वर्षीय नाबालिग मौके से भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के कुछ घंटे के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। मृतक की पहचान इमरान के रूप में हुई है। मंडावली थाना पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल में रख दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।

    नाबालिग के बीच कबाड़ को लेकर कहासुनी हुई

    इमरान अपने परिवार के साथ मंडावली के साकेत ब्लॉक में रहते थे। परिवार मे माता-पिता, तीन बहन व दो भाई हैं। पूरा परिवार कबाड़ का काम करता है। मृतक की बहन शबाना ने बताया कि शनिवार रात दस बजे के आसपास उसके भाई व पड़ोस में रहने वाले नाबालिग के बीच कबाड़ को लेकर कहासुनी हुई थी।

    पड़ोसी ने कबाड़ में रखी पिक्चर ट्यूब तोड़ी और उसका कांच उठाकर इमरान के पेट में घोंप दी। शबाना का आराेप है मौके पर काफी भीड़ जमा थी, लेकिन किसी ने उनके भाई की मदद नहीं की। वह अपने घायल भाई को एलबीएस अस्पताल लेकर गई , जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    एक नाबालिग को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि रात 12:06 बजे पुलिस को एलबीएस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग को घायल हालत में लाया गया था। जिसकी मौत हो गई है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग को पकड़ लिया है। वारदात के वक्त पहने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल कांच का टूकड़ा बरामद कर लिया है। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।