Delhi Crime: युवती के साथ बाइक पर घूम रहा था छात्र, रास्ता रोक कर धारदार हथियार से किया हमला
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक छात्र पर युवती के साथ घूमने के दौरान धारदार हथियार से हमला हुआ। पीड़ित हर्ष भाटी ने अक्षत शर्मा नामक युवक पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं और युवती को लेकर विवाद था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पांडव नगर इलाके में युवती के साथ बाइक पर घूम रहे छात्र पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने पहले उनका रास्ता रोका और फिर वारदात को अंजाम दिया।
घायल हालत में हर्ष भाटी को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया। पांडव नगर थाना पुलिस ने रविवार को उसकी शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा में अक्षत शर्मा नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हर्ष परिवार के साथ पांडव नगर इलाके में रहता है। वह गौतमबुद्ध में एक विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से अपनी महिला दोस्त के साथ एनएच-नौ से होते हुए अपने घर जा रहा था।
पांडव नगर क्षेत्र में उसे अक्षत शर्मा नाम के युवक ने घेर लिया। धारदार हथियार से उसकी गर्दन व हाथ पर वार कर दिया। मौके पर भीड़ जुटने पर आरोपित फरार हो गया। पीड़ित ने अपनी दोस्त के जरिये वारदात की सूचना अपने स्वजन को दी।
आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित भी उसी विश्वविद्यालय में पढ़ता है, जहां पीड़ित पढ़ रहा है। युवती के चक्कर में उसने वारदात की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।