Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली में दामाद ने पेट्रोल डालकर ससुराल में ससुर को लगा दी आग, एलबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:52 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने से नाराज होकर अपने ससुर को पेट्रोल डालकर जला दिया जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी दामाद संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। निशा ने बताया कि उसका पति पहले भी उसके साथ मारपीट करता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    Hero Image
    दामाद ने ससुराल जाकर पेट्रोल डालकर ससुर को लगाई आग, मौत।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक सनकी दामाद ने पत्नी को घर से ले जाने से इस कद्र नाराज हुआ कि उसने ससुराल जाकर अपने ससुर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से बुरी तरह से झुलसे बुजुर्ग रणवीर सिंह की शनिवार देर रात एलबीएस अस्पताल में माैत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर थाना ने पहले हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की। बुजुर्ग की मौत के बाद उसमें हत्या की धारा जोड़ दी। पुलिस ने दामाद संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस के मुताबिक आरोपी को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है। पुलिस ने आरोपी को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    रणवीर सिंह अपने परिवार के साथ राजीव काॅलोनी में रहते थे। परिवार में पत्नी व दो शादीशुदा बेटियां हैं। रणवीर सिंह पेशे से चालक थे। आठ वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी निशा की शादी गाजियाबाद के विजय नगर निवासी दीपक से करवाई थी।

    दंपती के डेढ़ साल का एक बेटा भी है। निशा ने बताया कि सात अगस्त को पति से उसे बुरी तरह से पीटा था। उसने फोन करके यह बात अपनी मां को बताई। मां उसी दिन उसके घर पहुंची और उसे अपने साथ मायके ले आई।

    जिसके बाद निशा ने अपना फोन बंद कर लिया। आरोप है कि 16 अगस्त की सुबह छह बजे उसके पिता घर में ब्रश कर रहे थे। तभी चुपचाप उसका पति एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और अपने ससुर के पूरे शरीर पर डाल दिया।

    लाइटर से आग लगाकर मौके से भाग गया। घर वालों ने किसी तरह से आग को बुझाया और 20 प्रतिशत झुलसी हुई हालत में बुजुर्ग को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, यहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। 23 अगस्त की रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    पत्नी को मारना चाहता था

    निशा का आरोप है कि उसका पति उसकी हत्या करना चाहता था। कई बार उसके साथ मारपीट की। पिछले साल उसने गाजीपुर थाने में पति के खिलाफ मारपीट का केस भी दर्ज करवाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों के बाद फिर से उसने मारपीट शुरू कर दी थी।

    स्कूल में वेतन लेने पहुंचा तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपित विजय नगर स्थित एक स्कूल में माली का काम करता था। वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस को पता चला कि वह स्कूल में अपना वेतन लेने के लिए जाने वाला है।

    19 अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि संदीप हिंसक प्रवृत्ति का है। पत्नी के साथ मारपीट से पहले उसने अपनी मां को भी पीटा था। गैस सिलिंडर खोलकर घर में आग लगाने की कोशिश की थी।

    यह भी पढ़ें- सीएम रेखा गुप्ता पर चाकू से हमला करने की थी साजिश, खुद को डॉग ट्रेनर बताकर जनसुनवाई में पहुंचा था हमलावर