दिल्ली में क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, एशिया कप के एक मैच पर सट्टा लगाते 6 दबोचे
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में पुलिस ने एशिया कप के एक मैच पर सट्टा लगाते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लैपटॉप मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि सूचना मिलने पर चिल्ला गांव में छापेमारी की गई जहाँ आरोपियों ने सट्टे के लिए फ्लैट किराए पर लिया था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार थाना पुलिस ने एशिया कप में इंग्लैंड व दक्षिणी अफ्रीका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले छह आराेपितों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, आरोपितों की पहचान दिलीप साहनी, लाल बाबू साहनी, राजू शाह, जितेंद्र शर्मा, हिमांशु रवि व मोहित के रूप में हुई है। इनके पास से तीन लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, रजिस्टर, एलईडी समेत कई सामान बरामद किए हैं।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली थी कि चिल्ला गांव में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा टीवी पर मैच देखा जा रहा था और सट्टा खेला जा रहा था। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने सट्टे के लिए गांव में एक फ्लैट किराये पर लिया हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।