वीडियो कॉल उठाते ही फंस गया शख्स, अश्लील हरकतें देख चकराया दिमाग; सच्चाई जान पुलिस भी हैरान
पूर्वी दिल्ली में साइबर सेल ने सेक्सटॉर्शन गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करते थे। आरोपियों ने क्वाकक्वाक डेटिंग ऐप के जरिए एक व्यक्ति को फंसाया और अश्लील वीडियो बनाकर उससे पैसे वसूले। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल और सिम बरामद किए हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में शाहदरा जिले के साइबर सेल थाना पुलिस ने सेक्सटार्शन गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से जबरन वसूली करते थे। इनके पास से चार मोबाइल व तीन सिम बरामद हुई हैं।
बदमाशों की पहचान राजस्थान निवासी श्याम सिंह व अलीपुर निवासी मंगल सिंह के रूप में हुई है। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस गिरोह के सरगना आमिर व अन्य तलाश कर रही है।
शाहदरा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपेंद्र सिंह ने बताया कि 12 जून को साइबर थाने में पीड़ित एक शख्स ने सेक्सटार्शन की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि क्वाकक्वाक डेटिंग ऐप पर उसकी दोस्ती 'नंदिनी' नाम की एक युवती से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को फोन नंबर साझा किए।
इसके बाद दोनों की वाट्सएप पर बात होने लगी। युवती ने एक दिन पीड़ित को वीडियो कॉल की और कॉल उठाते ही वह अश्लील हरकतें करने लगी। पीड़ित ने युवती से अश्लीलता के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसने उसका वीडियो बना लिया है। वह पीड़ित से रकम मांगने लगी। पीड़ित ने उसे 35 हजार रुपये भेज दिए।
इसके बाद भी वह रकम मांगने लगी। पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने केस दर्ज किया। बैंक खाते के जरिये पुलिस ने पहले राजस्थान से श्याम सिंह को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके साथी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।