BMW हादसे के बाद तेज रफ्तार ने ली एक और जान, 17 साल का किशोर क्रेटा कार लेकर वैन में घुसा; यात्री की मौत
पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में एक नाबालिग ड्राइवर ने तेज रफ्तार से वैन को टक्कर मार दी जिससे वैन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतक चंदन कुमार साहिबाबाद के रहने वाले थे और कौशांबी में काम करते थे। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार चला रहे एक नाबालिग ने एक व्यक्ति की जान ले ली। जीटीबी एन्क्लेव थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुंडई की क्रेटा कार लेकर मौज मस्ती करने के लिए निकले 17 वर्षीय नाबालिग ने आगे चल रही वैन में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में वैन में पिछली सीट पर बैठे यात्री की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है।
जबकि घायल सुमित, हिमांशु व नीरज की जीटीबी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी हो गई। क्रेटा कार में सवार लोगों की जान एयर बैग ने जान बचा ली।
जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत, बिना लाइसेंस वाहन चालाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे व उसके स्वजन से पूछताछ की जा रही है।
चंदन कुमार अपने परिवार के साथ साहिबाबाद गांव में रहते थे। परिवार में पिता, पत्नी, बेटा ओर बेटी है। वह कौशांबी क्षेत्र स्थित एक सिनेमा हाॅल में काम करते थे। रात में हाॅल प्रबंधन वैन से घर पहुंचाने की व्यवस्था की हुई थी।
सोमवार देर रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद चंदन अपने तीन साथियों के साथ वैन से घर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि जब चंदन रात करीब तीन बजे जीटीबी एन्क्लेव की लालबत्ती के पास पहुंचे। तभी एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनकी वैन में पीछे से टक्कर मार दी।
चंदन पिछली सीट पर बैठे हुए थे। हादसे में उनके सिर, चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट आई। वैन चालक समेत चार को मामूली चोट आई। सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जहां डाक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। नाबालिग ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह घर वालों को बिना बताए कार लेकर निकला था। दोस्तों को कार में लेकर सड़कों पर रात के वक्त घूम रहा था।
नाबालिग कार चला रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। तेज गति की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है। उसके अभिभावक से भी पूछताछ कर रही है कि उन्होंने नाबालिग को वाहन दिया कैसे।
-प्रशांत गौतम, शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त।
यह भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: 'समझ नहीं आ रहा कि दुर्घटना कैसे हुई', गगनप्रीत ने दी सफाई तो पुलिस ने पूछताछ में खोले कई राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।