दिल्ली में दूध कारोबारी से 2.15 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने ऐसे फंसाया था जाल में
पूर्वी दिल्ली में एक दूध कारोबारी को लोन का झांसा देकर 2.15 लाख रुपये की ठगी हुई। पीड़ित को व्यवसाय के लिए पैसों की ज़रूरत थी। साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है। धोखेबाजों ने फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बनकर आधार और पैन कार्ड लेकर लोन की फीस के नाम पर ठगी की। पीड़ित को बाद में धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में एक दूध कारोबारी को लोन देने का झांसा देकर ठगों ने 2.15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को कारोबार के लिए रुपयों की जरूरत थी।
वहीं, पीड़ित वसीम की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाने ने प्राथमिकी की है। पुलिस उन बैंक खातों की पड़ताल कर रही है, जिसमें रकम ट्रांसफर की गई है।
वसीम अपने परिवार के साथ इंदिरा विहार में रहते हैं। वह गाजियाबाद के विजय नगर में डेरी का काम करते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने कारोबारी के लिए रुपयों की जरूरत थी। उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम प्रकाश बताते हुए कहा कि वह एक फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, भतीजे ने चाचा पर चाकू से वार कर किया कत्ल; सामने आई ये वजह
आरोप है कि उसने पीड़ित से पूछा कि क्या उसे लोन की जरूरत है। पीड़ित ने कहा उसे सख्त जरूरत है। पीड़ित उसके झांसे में आ गया और अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड उसे वॉट्सएप कर दिया। लोन की फीस के नाम पर उसने पीड़ित से 2.15 लाख रुपये ठग लिए। जब रकम उसे नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। 17 अगस्त को पुलिस ने केस दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।