मातम में बदली खुशियां, 10 दिन पहले घर में गूंजी थी किलकारी; अब पिता को चाकू से गोद डाला
पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में ई-रिक्शा में शराब पीने का विरोध करने पर तीन नाबालिगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक मुस्तकीम अहमद पार्किंग में किराया लेने गया था। नाबालिगों ने उस पर कई वार किए। मुस्तकीम के परिवार में पत्नी और चार दिन का बेटा है बच्चे के जन्म से खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में वेलकम इलाके में ई-रिक्शा में बैठकर शराब पीने का विरोध करने पर तीन नाबालिगों ने सोमवार रात चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। वारदात के वक्त युवक पार्किंग में रिक्शा चालकों से रिक्शे का किराया लेने गया था।
बताया गया कि नाबालिगों ने युवक के पेट, सीने, हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर 10 से अधिक वार किए। मृतक की पहचान मुस्तकीम अहमद के रूप में हुई है। वारदात से चार दिन पहले ही युवक की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। पुलिस ने तीन नाबालिगों को दबोचा है। उनके पास से चाकू बरामद किया है।
मुस्तकीम अपने परिवार के साथ न्यू जाफराबाद में रहते थे। परिवार में पिता, मांं मेहमूदी बेगम, पत्नी व चार दिन का बेटा है। मुस्तकीम के पास छह ई-रिक्शा थे। वह उन्हें किराये पर चलवाते थे। रात को ई-रिक्शे जनता कॉलोनी में पुलिस बूथ के पास बनी पार्किंग में खड़े होते थे।
परिवार ने बताया कि मुस्तकीम रात के वक्त पार्किंग में जाकर रिक्शा चालकों से किराए लेने जाते थे। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को भी युवक पार्किंग में किराया लेने के लिए गए थे। रिक्शे में बैठकर तीन लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने शराब पीने का विरोध किया। इसको लेकर वह तीनों भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए चाकू निकालकर युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खुशियां मातम में बदल गई
मुस्तकीम के घर में शादी के तीन वर्ष बाद बच्चे की किलमारी गूंजी। घर में खुशी का महौल था। परिवार ने कहा कि बच्चा होने से मुस्तकीम बहुत खुश थे। रविवार को ही उनकी पत्नी अस्पताल से छुट्टी के बाद घर आई थी। चार दिन की खुशियां मातम में बदल गई।
परिवार ने बताया कि मुस्तकीम के पहले एक बेटी हुई थी। बचपन से उसके दिल में छेद था। छह माह बाद ही उसकी मौत हो गई थी। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ माह से मुस्तकीम को कुछ लोग धमकी दे रहे थे। वह कौन थे, परिवार को नहीं पता।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। - आशीष मिश्रा, जिला पुलिस उपायुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।