Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: जानलेवा मांझे के साथ दबोचा गया शातिर, पुलिस ने बरामद की 31 चरखी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:10 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में पुलिस ने प्रतिबंधित मांझा बेचने वाले एक व्यक्ति को 31 चरखी के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दयालपुर इलाके में समीर नाम के युवक पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली में जानलेवा मांझे के साथ एक गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गोकलपुरी पुलिस ने एक व्यक्ति को जानलेवा मांझे की 31 चरखी के साथ गिरफ्तार किया है। वह अवैध रूप से इलाके में प्रतिबंधित मांझे को बेच रहा था।

    पुलिस ने बताया कि बीती 29 जुलाई को गोकलपुरी पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक प्रतिबंधित मांझा बेच रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर भागीरथी विहार से शोएब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    युवक को चाकू मारने वाले पांच पकड़े

    वहीं, दयालपुर इलाके में विवाद में युवक समीर पर चाकू से हमला करने वाले आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित सलमान, अदनान व नूरेन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदू नगर में कुछ लोगों ने एक युवक पर चाकू से वार किए हैं। मौके पर मौजूद घायल के दोस्त फरहान ने बताया कि पांच लोगों ने समीर को घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया।