Delhi News: जानलेवा मांझे के साथ दबोचा गया शातिर, पुलिस ने बरामद की 31 चरखी
पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में पुलिस ने प्रतिबंधित मांझा बेचने वाले एक व्यक्ति को 31 चरखी के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दयालपुर इलाके में समीर नाम के युवक पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गोकलपुरी पुलिस ने एक व्यक्ति को जानलेवा मांझे की 31 चरखी के साथ गिरफ्तार किया है। वह अवैध रूप से इलाके में प्रतिबंधित मांझे को बेच रहा था।
पुलिस ने बताया कि बीती 29 जुलाई को गोकलपुरी पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक प्रतिबंधित मांझा बेच रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर भागीरथी विहार से शोएब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
युवक को चाकू मारने वाले पांच पकड़े
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।