Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: लोन के नाम पर 68 हजार की ठगी, बहन की शादी में खलल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:27 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति को बहन की शादी के लिए 50 हजार रुपये की जरूरत थी। उसने सड़क पर एक लोन एजेंट को देखकर लोन लेने की कोशिश की। एजेंट ने उसके आधार और पैन कार्ड लेकर लोन दिलाने की बजाय उसके नाम पर मोबाइल और एलईडी फाइनेंस करा लिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ 68 हजार रुपये की ठगी हो गई है।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति को बहन की शादी के लिए 50 हजार रुपये की जरूरत थी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। एक व्यक्ति को अपनी बहन की शादी के लिए 50 हजार रुपये की सख्त जरूरत थी। जब वह सड़क पर निकला तो उसने देखा कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर लोन का छाता लेकर खड़ा है। उस व्यक्ति ने उससे लोन दिलाने की गुहार लगाई। लेकिन व्यक्ति को क्या पता था कि उसके साथ ठगी होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोन देने वाले व्यक्ति ने पीड़ित से उसका आधार और पैन कार्ड ले लिया। लोन दिलाने की बजाय उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उसके नाम पर एक स्मार्ट मोबाइल और एलईडी फाइनेंस करवा ली। पवन कुमार की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाने ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    पवन कुमार अपने परिवार के साथ दयालपुर में रहते हैं। वह साप्ताहिक बाजारों में सब्जी बेचते हैं। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी होने वाली थी। उसे 50 हजार रुपये की जरूरत थी। उसे कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे थे। वह किसी काम से करावल नगर मंडी जा रहा था। रास्ते में उसने देखा कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर लोन का छाता लेकर खड़ा था।

    वह उसके पास गया और लोन दिलाने की बात कही। उस व्यक्ति ने पीड़ित को बताया कि वह उसे बैंक से लोन दिला देगा। उसने पीड़ित के आधार और पैन कार्ड की कॉपी ले ली। उसने पीड़ित से कहा कि वह अगले दिन वेरिफिकेशन के लिए उसके घर आएगा। वह स्कूटी से पीड़ित के घर पहुँचा और पीड़ित को अपने साथ विकास मार्ग स्थित एक शोरूम में ले गया।

    यहाँ एक महिला ने पीड़ित के अंगूठे के निशान लिए। पीड़ित को लगा कि उसे लोन मिल रहा है। फिर ठग ने उस महिला से एक नया मोबाइल ले लिया। उसने पीड़ित को बताया कि कुछ ही दिनों में उसका लोन स्वीकृत हो जाएगा। कुछ दिनों बाद, कंपनी का एजेंट पीड़ित के घर पहुँचा और उससे मोबाइल और एलईडी की किश्त जमा करने को कहा। पीड़ित यह जानकर हैरान रह गया कि लोन देने वाली कंपनी ने उससे 68 हज़ार रुपये ठग लिए।