Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके में दम घोंट रहा था धुआं... प्रदूषण फैलाने वालीं 12 अवैध ढलाई फैक्ट्रियां की गईं सील

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:44 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के सबोली में अवैध ढलाई भट्टियों के खिलाफ नगर निगम ने पुलिस और बीएसईएस के साथ मिलकर कार्रवाई की। स्थानीय लोगों की शिकायत पर 12 इकाइयों को सील किया गया जिनसे निकलने वाले धुएं से प्रदूषण हो रहा था और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। निगम ने बिजली कनेक्शन भी काट दिए और आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही।

    Hero Image
    सबोली में प्रदूषण फैलाने वाली 12 अवैध ढलाई फैक्ट्रियां सील।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : सबोली में अवैध ढलाई भट्ठियों पर नगर निगम ने अन्य विभागों के साथ मिलकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को इस क्षेत्र में 12 इकाइयां सील की गई हैं।

    इनसे निकलने वाले धुएं से क्षेत्र में प्रदूषण हो रहा था। स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी समस्या हो रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई है।

    नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने हर्ष विहार थाना पुलिस और बीएसईएस के साथ मिलकर सबोली में 20 इकाइयों में निरीक्षण किया।

    इनमें से आठ खाली पड़ी थीं, लेकिन 12 में अवैध रूप से ढलाई भट्ठी व अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। तत्काल इकाइयों को सील कर दिया गया।

    इनके बिजली कनेक्शन काटे गए।कई घंटों चली कार्रवाई में विरोध से स्वर उठे, लेकिन निगम और पुलिस ने किसी की एक न सुनी। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध भट्ठियां चल रही हैं।

    जिनमें धातुओं को गलाने का काम किया जाता है। बाहर से देखने मे किसी को यह पता नहीं चलता कि अंदर भट्ठियां हैं। काला धुआं उठने पर मालूम होता है कि भट्ठी जलाई जा रही है।

    इसमें ईंधन के तौर पर लकड़ी और कोएला इस्तेमाल किया जाता है। हाल यह है कि धुएं की वजह से क्षेत्र के लोग श्वास रोगी हो रहे हैं। निगम अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में प्रदूषण फैलानी वाली इकाइयों पर कार्रवाई जारी रहेगी। ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner