Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बने जानलेवा, लोग पूछ रहे ये सवाल

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 11:38 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन धड़ल्ले से चल रहे हैं जिससे शॉर्ट-सर्किट और बैटरी फटने से कई जानें जा चुकी हैं। ब्रह्मपुरी सीलमपुर जैसे इलाकों में घरेलू बिजली कनेक्शन का उपयोग करके चार्जिंग स्टेशन चलाए जा रहे हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों में इस लापरवाही के प्रति आक्रोश है।

    Hero Image
    यमुनापार में धड़ल्ले से चल रहे हैं ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। यमुनापार में धड़ल्ले से अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चल रहे हैं। शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा होगा जहां पर अवैध चार्जिंग स्टेशन न हों। पिछले एक माह में अवैध चार्जिंग स्टेशन में शॉर्ट-सर्किट व चार्जिंग के दौरान बैटरी फैटने से पांच लोगों की जान चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजाल है पुलिस, निगम व जिला प्रशासन पर रत्तीभर भी कोई फर्क पड़ा हो। हादसे के बाद भी विभाग सोए हुए हैं और हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सत्ता में बैठे उन जनप्रतिनिधियों से भी लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इन पर अवैध चार्जिंग स्टेशनों पर लगाम लगेगी भी या नहीं।

    ब्रह्मपुरी, चौहान बांगर, जाफराबाद, सीलमपुर, करतार नगर, उस्मानपुर गांव, मौजपुर गांव, बाबरपुर, नूर ए इलाही, घोंंडा, भजनपुरा, खजूरी, हर्ष विहार, सबोली, कोंडली, त्रिलोकपुरी, विश्वास नगर, भीक्म सिंह कालोनी, ताहिरपुर, नंद नगरी, सुंदर नगरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, सोनिया विहार, सभापुर, कांति नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, शाहदरा, राम नगर, सीमापुरी, कल्याणपुरी, शकरपुर, लक्ष्मी नगर, खुरेजी समेत कई क्षेत्रों में अवैध चार्जिंग स्टेशन चल रहे हैं।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन चलाने वाले लोग किसी बड़े मकान का भू-तल किराये पर लेते हैं। घरेलू बिजली कनेक्शन पर ही चार्जिंग स्टेशन शुरू कर देते हैं। चार्जिंग के लिए अलग-अलग प्वाइंट नहीं बनाएं जाते हैं, तार भी खुले पड़े रहते हैं। कई बार उन तारों में शॉर्ट-सर्किट होता है और यह आग की वजह बनता है। कोई विभाग यह झांकने नहीं जाता कि अवैध चार्जिंग स्टेशन कब से चल रहा है और किसकी शह पर चल रहा है।