Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: नाले के पानी से लबालब हुई गाजीपुर पेपर मार्केट, व्यापार करना हुआ मुश्किल

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:56 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर पेपर मार्केट जलभराव से जूझ रही है। दुकानों और सड़कों पर पानी भरने से व्यापार ठप हो गया है। गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी से आने वाला गंदा पानी इस समस्या का मुख्य कारण है। डीडीए ने पंप लगाए हैं लेकिन जलभराव कम नहीं हो रहा। व्यापारी नुकसान से परेशान हैं और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में वर्षा से हुए जलभराव के दौरान इसी नाले में गिरी थी महिला व बच्चा

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। डीडीए की गाजीपुर पेपर मार्केट मानसून में पिछले कुछ दिनों से नाले के गंदे पानी में डूबी हुई है। हालात यहां बद से बदतर हैं। नालाें का पानी दुकानों के बेसमेंट में भरा हुआ है।

    यहां सड़कों की स्थिति ऐसी हो गई है उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि यह सड़कें हैं या फिर स्विमिंग पूल हैं। मंडी में ग्राहक आने को तैयार नहीं हैं। यहां पर यह स्थिति गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी के कारण बनी हुई है। खोड़ा कालोनी की नालियों का गंदा पानी दिल्ली में डीडीए व निगम के नालों में बह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट में कुल 965 दुकानें बनाई जानी है। डीडीए की ओर से 642 दुकानें व्यापारियों को आवंटित की गई हैं। डीडीए ने यहां बरसाती नाले बनाए हुए हैं। यह नाले मार्केट के पास निगम व डीडीए के नालों में गिरते हैं।

    मंडी के पास ही गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी है। इस कालोनी में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। क्षेत्र की नालियों का पानी दिल्ली के नालों में बहता है। मार्केट के व्यापारियों ने बताया कि डीडीए के बरसाती नाले जाम हो गए हैं।

    डीडीए की मार्केट रिहायशी क्षेत्र के मुकाबले नीचे है। डीडीए ने पांच पंप लगाए हुए हैं। लेकिन सड़कों से जलभराव खत्म नहीं हो रहा है। दुकानों के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है।

    इस मामले में डीडीए का कहना है कि जल निकासी के लिए पंप की व्यवस्था की हुई है। जब तक खोड़ा कालोनी का पानी दिल्ली के नालों में बहना बंद नहीं होगा तब तक यह समस्या जारी रहेगी। डीडीए ने मार्केट के हिसाब से नाले बनाएं थे।

    गाजीपुर पेपर मार्केट का बुरा हाल है। पानी लबालब भरा है। डीडीए के अधिकारी पानी ही नहीं हटा पा रहे हैं। व्यापार चौपट हो रहा है। पंप सिर्फ खानापूर्ति के लिए लगाए हुए हैं। जलभराव का कोई स्थायी समाधान करने को तैयार नहीं है। मार्केट में अपराध भी बहुत है। खोड़ा कालोनी गाजियाबाद में हैं और उसका पानी दिल्ली में बहाया जा रहा है। उनकी वजह से मार्केट के लोग परेशान हैं।

    - राजीव शर्मा, संयोजक आइएफसी होलसेल पेपर मार्केट गाजीपुर

    वर्षा के दौरान मार्केट का बुरा हाल हो जाता है। कई दिनों से मंडी में जलभराव है। डीडीए को शिकायत की गई है। वह पीडब्ल्यूडी और निगम को जिम्मेदार ठहरा देते हैं। मार्केट की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। लाखों रुपये का नुकसान व्यापारियों का हो रहा है।

    -ओपी दुबे, व्यापारी गाजीपुर पेपर मार्केट