'हेल्लो... 50 लाख रुपये घर पहुंचा दो', दिल्ली में फिल्म 'रेड' देखकर कारोबारी से मांगी रंगदारी
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में पुलिस ने एक व्यवसायी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फिल्म रेड देखने के बाद अपने पूर्व मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से उसे झिलमिल की झुग्गियों से पकड़ा। आरोपी ने चोरी की सिम का इस्तेमाल किया था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। झिलमिल की झुग्गियों में रहने वाले एक शख्स ने बॉलीवुड की रेड फिल्म देखकर अपने पूर्व मालिक को इनकम टैक्स चोरी करने के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली।
कहते हैं न अपराधी कितना ही चालाक क्यों न हो पकड़ा जरूर जाता है। उस शख्स ने बड़े शातिर तरीके से साजिश को रचा। उसके मोबाइल ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान पवन उर्फ प्रवीण के रूप में हुई है।
जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि कारोबारी अपने परिवारी के साथ सूरजमल विहार में रहते हैं। गांधी नगर मार्केट में उनका कपड़ों का कारोबार है। अज्ञात नंबर से कारोबारी के पास कॉल आया था।
कॉल करने वाले ने उन्हें इनकम टैक्स के नाम पर रंगदारी मांगी थी। पीड़ित ने उस कॉल पर ध्यान नहीं दिया। तीन अगस्त को पीड़ित के वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।
पीड़ित ने उसे मैसेज पर गौर नहीं किया। इसके अगले दिन फिर से मैसेज आया कि रंगदारी नहीं दी तो गांधी नगर मार्केट में आकर ही वसूली करेंगे। इसके बाद पीड़ित विवेक विहार थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। आरोपित ने पीड़ित को धमकी दी थी अगर पुलिस में शिकायत की तो अंजाम ठीक नहीं होगा। थानाध्यक्ष अफाक अहमद के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
झिलमिल की झुग्गियों से गिरफ्तार
टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के सहारे आरोपित को झिलमिल की झुग्गियों से गिरफ्तार कर लिया। वह कारोबारी का पूर्व कर्मचारी निकला। पुलिस को पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने रेड फिल्म देखी थी।
उस फिल्म से उसे अपने पूर्व मालिक से रंगदारी मांगने का आइडिया आया। उसने चोरी की सिम खरीदी व एक अन्य मोबाइल का इंतजाम किया। आरोपित ने चोरी की सिम से रंगदारी मांगी। जब उस सिम को आरोपित ने अपने मोबाइल में लगाया, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।