पूर्वी दिल्ली में अतिक्रमण की समस्या जस की तस, निगम की कार्रवाई का दावा झूठा
पूर्वी दिल्ली में अतिक्रमण की समस्या बरकरार है। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के दावों के बावजूद शाहदरा जिला विकास समिति के चेयरमैन ने अशोक नगर के वजीराबाद रोड पर फिर से अतिक्रमण पाया। उन्होंने निगम की कार्रवाई पर सवाल उठाए और पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जताई। एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम पिछले कई महीनों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। दावे किए जा रहे हैं कि कार्रवाई का असर हो रहा है। कार्रवाई के असर की सच्चाई तब सामने आई जब शाहदरा जिला विकास समिति के चेयरमैन जितेंद्र महाजन निगम के सहायक आयुक्त श्री झा, एसडीएम शाहदरा तपन झा और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ अशोक नगर के वजीराबाद रोड पर पहुंचे।
कुछ दिन पहले निगम ने यहां से अतिक्रमण हटाया था, लेकिन फिर से अतिक्रमण हो गया। हालात में जरा भी बदलाव नहीं आया है। सवाल उठे कि आखिर निगम इतनी सतही कार्रवाई कर किसकी पीठ थपथपा रहा है और पुलिस कार्रवाई के बाद दोबारा अतिक्रमण होने से क्यों नहीं रोक पा रहा है। समय-समय पर पुलिस और निगम पर मोटी रकम वसूल कर अतिक्रमण करवाने के आरोप लगते रहते हैं।
भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले शुक्रवार को शाहदरा जिला विकास समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में चेयरमैन ने बुधवार को निर्णय लिया था कि वह अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और देखेंगे कि जिस जगह से विभाग ने अतिक्रमण हटाया था, वहां अब भी अतिक्रमण है या नहीं। चेयरमैन जितेंद्र महाजन ने अतिक्रमण देखकर अधिकारियों से नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि कार्रवाई को मजाक बनाकर रख दिया गया है। दुकानों के बाहर और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाया गया था तो दोबारा कैसे हो गया। सर्विस रोड पर कई कार शोरूम हैं। शोरूम संचालकों ने सड़क को पार्किंग बना रखा है। चेयरमैन ने कहा कि वे हर बुधवार को सड़कों पर निकलेंगे और विभागों के दावों की जांच करेंगे कि वाकई कार्रवाई हुई है या नहीं। एसडीएम तपन झा ने ज्योति नगर थाना प्रभारी को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।