PHOTOS: बकरीद आज, जामा मस्जिद में पढ़ी गई ईद की नमाज; संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात
पूर्वी दिल्ली में ईद उल अजहा की तैयारी पूरी हो चुकी है। मस्जिदों में नमाज अदा की गई और अब कुर्बानी दी जाएगी। मंडियों में बकरों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। इमामों ने सोशल मीडिया पर कुर्बानी के फोटो व वीडियो साझा न करने की अपील की है साथ ही सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी न करने की सलाह दी है। पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। आज दिल्ली समेत देशभर में ईद उल अजहा मनाई जा रही है। सुबह ईद की नमाज के बाद लोग पशुओं की कुर्बानी देंगे। लोग जगह-जगह पशुओं के अवशेष न फेंके व क्षेत्र में सफाई पर निगम का विशेष ध्यान रहेगा।
ईद से एक दिन पहले लाेगों ने जामा मस्जिद, गाजीपुर, सीलमपुर, जाफराबाद, ओखला, वजीराबाद, सुंदर नगरी समेत अन्य मंडियों में सुबह से लेकर रात तक पशुओं को खरीदने के लिए ग्राहकाें की भीड़ जुटी रही।
.jpeg)
आखिरी दिन 15 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक का बकरा मंडियों में बिका। ईद पर दिल्ली नगर निगम का गाजीपुर बुचड़खाना दिनभर पशुओं की कुर्बानी के लिए खुला रहेगा। ईद से एक दिन पहले मंडी में पशुओं की कीमतों पर उछाल देखने को मिला।
.jpeg)
आम दिनों के मुकाबले शुक्रवार को बकरे 10 प्रतिशत अधिक कीमत पर बेचे गए। ईद को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शुक्रवार को रौनक देखने को मिली। जुमे की नमाज में मस्जिद के इमामों ने अपील की कुर्बानी का फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट न करें।
.jpeg)
हर एक समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखें। सार्वजनिक जगह पशुओं की कुर्बानी न करें। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि कुर्बानी कोई रसम नहीं है। कुर्बानी इबादत समझकर करनी चाहिए।

सड़क व गलियों में कुर्बानी नहीं करनी है। कानून को हाथ में न लें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार ने ईद की बेहतर तैयारी की होगी। शाही इमाम ने कहा पशुओं के अवशेष को पॉलीथीन में अच्छे से बांधकर निगम द्वारा अधिकृत स्थान पर ही डालें।

दूसरे समुदाय को कुर्बानी से कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखें। बुधवार सुबह साढ़े छह बजे से लेकर आठ बजे तक मस्जिद व मदरसों में ईद की नमाज पढ़ी गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रहे।

संवेदनशील इलाके जाफराबाद, चांद बाग, नूर ए इलाही, सुंदर नगरी, त्रिलोकपुरी, श्रीराम कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, ओखला समेत अन्य क्षेत्र में पुलिस पैदल गश्त भी करेगी।

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इमामों के साथ बैठक करके पुलिस कह चुकी है सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी नहीं करनी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।