पूर्वी दिल्ली में बिना हेलमेट बाइक से पैट्रोलिंग कर रहे एसआई को टैक्सी ने मारी टक्कर, सिर पर चोट लगने से मौत
पूर्वी दिल्ली में एनएच-नौ पर गश्त कर रहे दिल्ली पुलिस के एसआई यशपाल की टैक्सी की टक्कर से मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं पहने थे। पुलिस ने टैक्सी जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यशपाल बुलंदशहर के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी और बेटा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: एनएच-नौ पर बाइक से पैट्राेलिंग कर रहे दिल्ली पुलिस के एसआई को एक टैक्सी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एसआई की मौत हो गई।
मृतक की पहचान एसआई यशपाल के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआई ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। कल्याणपुरी थाना में टैक्सी चालक पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने टैक्सी को जब्त करने के साथ ही सरिता विहार निवासी टैक्सी चालक विष्णु यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
यशपाल मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे। वह परिवार के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित एमआर प्लैटिनम 321 सोसायटी में रहते थे। परिवार में पत्नी अनीता, इकलौता बेटा तरुण है।
बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। वर्ष 1987 में वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती पांडव नगर थाने में चल रही थी।
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एसआई यशपाल की ड्यूटी हाईवे की पैट्रोलिंग में लगी हुई थी। वह बाइक से एनएच-नौ पर पैट्रोलिंग कर रहे थे।
दोपहर ढाई बजे के आसपास वह डीपीसी ईस्ट ऑफिस के कट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक टैक्सी ने उन्हें टक्कर मार दी।
घायल हालत में एसआई को मैक्स वैशाली अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।