Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI अधिकारी बनकर रियल एस्टेट कारोबारी के ऑफिस में डाला ढाई करोड़ का डाका, तीन महिलाएं भी डकैती में शामिल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:25 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक रियल एस्टेट कारोबारी के ऑफिस में CBI अधिकारी बनकर आठ बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाकर ढाई करोड़ रुपये लूट लिए। वारदात में तीन महिलाओं के शामिल होने की खबर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में डकैती डालने वाले आरोपी और उनसे बरामद आई कार्ड। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। विवेक विहार थाना क्षेत्र में आठ बदमाशों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर रियल एस्टेट कारोबारी के ऑफिस में 2.30 करोड़ रुपये की डकैती की। कारोबारी के दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई। वारदात में तीन महिलाएं भी शामिल थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक विहार थाना ने कारोबारी मनप्रीत की शिकायत पर डकैती, बंधक समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान असम निवासी पापोरी बरुआ और तुगलकाबाद निवासी दीपक के रूप में हुई है।

    सीबीआई के नाम से चला रहे थे एनजीओ

    पकड़े गए बदमाश सीबीआई नाम से साकेत में एनजीओ चला रहे थे। उसकी सचिव पापोरी बरुआ है। पुलिस ने इनके पास से 1.8 करोड़ रुपये की नकद बरामद किए हैं।

    पुलिस ने बताया मनप्रीत अपने परिवार के साथ इंदिरापुररम में रहते हैं। उनका रियल एस्टेट और फाइनेंस का कारोबार है। विवेक विहार में एक फिस किराये पर लिया हुआ है। आफिस में दो कर्मचारी रविशंकर व दीपक महेश्वरी है। मंगलवार शाम को मनप्रीत अपने घर पर थे।

    उन्होंने फोन करके अपने कर्मचारी रविशंकर से 1.10 करोड़ रुपये अपने घर पर मंगवाए। रविशंकर रकम को बैग में रखकर ऑफिस से निकलर बाइक पर बैठा था। तभी तीन महिलाओं समेत आठ बदमाशों ने उसे घेर लिया। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उससे बैग ले लिया और उसकी पिटाई कर दी।

    जबरन उसे उसके कार्यालय में ले गए। जहां पर दीपक माहेश्वरी मौजूद था। बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी। ऑफिस में रखी बाकी रकम भी बदमाशों ने ले ली। 2.30 करोड़ रुपये की डकैती के बाद बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों को अपनी दो अलग-अलग कार में बैठाया। कार में भी उन्हें पीटा।

    कारों के नंबर के जरिये बदमाशों तक पहुंची पुलिस

    रविशंकर को शाहदरा जीटी रोड व दीपक को बाहरी रिंग रोड पर छोड़कर भाग गए। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि थानाध्यक्ष आफाक अहमद के नेतृत्व में एसआई संदीप उज्ज्वल, कांस्टेबल सुभाष व सचिन की टीम बनाई। पुलिस कारों के नंबर के जरिये फरीदाबाद पहुंची।

    पता चला वारदात करने वाले बदमाश साकेत में हैं। साकेत में छापेमारी कर एक महिला समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से सीबीआई के फर्जी आई कार्ड बरामद हुए हैं।

    आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इनके बाकी साथियों का पता लगाने के साथ यह भी देख रही है, इन्होंने पहले कितनी वारदात की है। एनजीओ का पंजीकरण है या नहीं। यह भी देखा जा रहा कारोबारी का करीबी इस वारदात में शामिल है या नहीं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में 10 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, पड़ोसी ने ही बनाया हवस का शिकार; हालत बिगड़ी